My Thought
मेरे ये राज आज उसको बताना है,
"यारों"
चूमना नही उसे, बस गले लगाना है।-
ना जाने कौन सी वो बात है, ना जाने किससे भाग रहा हूँ मैं,
ना जाने कौन सी ये रात है... read more
My thought
Kisi ki yaad me tdpna mene band kr diya,
Use dekhkr kisi or k sath jlna mene band kr diya,
Ruth jaye wo bhle hi kisi b bahane se,
Use bar bar bewjah mnana mene band kr diya,
Sirf pyar hi to chahta tha me ussse,
Ab to use pyar jtana b mene band kr diya......
#2016-
My Thought
उलझते भटकते रहते है हम रातभर,
शुक्रिया तेरा के हम जागते है रातभर।
किसी दिन मुँह ना दिखाये तो जानना तू ही,
कितने सिसकते बिलखते है हम रातभर।-
My Thought
आजकल हमको इस तरह सताती है वो,
ज़्यादा गुस्सा आ जाये तो रोने लग जाती है वो।-
My Thought
लहज़ा बता रहा हैं,उधर हलचल मची है,
खामोशी बता रही है,इधर शोर कितना हैं।
-
My Thought
लबों से निकले थे जो शब्द,असर उनका भी तुम जानो,
हुआ घायल है मेरा दिल, फ़िकर उसकी नही मानो।
लगाये बैठे है दिल से तेरे ही अल्फाज़ ऐसे कुछ,
रहेगी साँस जब तक ये, हमे खुद से खफ़ा ही मानो।-
My Thought
शिद्दत ऐ ग़म में तुझसे रुसवाई कैसे करदे,
तू तो मेरी जान है, तुझसे बेवफ़ाई कैसे करदे,
तुझे बनाया ही है ख़ुदा ने किसी ओर के लिये,
तू ही बता तेरी नुमाइश की ख्वाहिश कैसे करदे।-
My Thought
तुम तुम्हारी जानो,अब हम हमारी जानेंगे,
ऐब बस यही तो है,अब हम भी यही मानेंगें।-
My Thought
वो जब तुमसे लड़ना छोड़ दे,
जब बाते करना छोड़ दे,
जब प्यार जताना छोड़ दे,
जब यादे दिलाना छोड़ दे,
दिल बैठा बैठा जाता है,
फिर कुछ उल्टा करना चाहता है।-