लेकर रिश्वत घूमने को निकला इंसान है .....
.
.
वादियों को देख के बोला" आज मौसम बड़ा बेईमान है..!!-
ये नर्म नर्म घास ओर चीड़ की ठण्डी छांव
नर्म मखमल पर रखे हों जैसे पांव.
ये खुली वादियां खूबसूरत से नज़ारे
देखकर इनको दर्द हो जाता है किनारे.
थकती नहीं हैं आंखे दिल भरता नहीं
इन नजारों को छोड़ घर जाने को दिल करता नहीं.
-
अस्सी चंगे हा या माडे हा
अस्सी जेडे वी आ
****JAANI****
थोड़े तो वडिया हा
-
शहर का माहौल तो बस पसंद आया था पर
जिसे इश्क़ कहते हैं वो तो पहाड़ो से ही था।
वहां की फिजाओं में न जाने कुछ ऐसा है
जो मुझे खुद की ओर बेशुमार खींचता है।
-
वक़्त के दायरे में सिमट के रह गयी हैं जिंदगी।
एक हवा का झोंका चाहिए वादियों मे घुलने को।-
इश्क़ की वादियों में क्या सबसे खास है
वहाँ उसकी यादें और उसका अहसास है...-
Hsin Vadiya dekhi thi
Maine ,,teri aankho se
Ab tu nhi
to lg rha,,,
M na Jane kis patjhd
k desh me aa gyi.....-
औस की बूंदो ने जो मेरा स्पर्श पाया, 🥰
एक पल में ही अपना अस्तित्व मिटाया ...🤭🤭-
दिल की वादियों में हम गहरे जख्म लिए बैठे हैं
दर्द दिया जिस तस्वीर ने उसी की तस्वीर लिए बैठे हैं
वो कब की रुखसत हो गयी किसी और के संग
हम आज भी इस दिल में एक ताजमहल बनाये बैठे हैं-
वो अंधेरी आतंकवाद से घिरी घाटियां
आज चेहेक गई है ख्वाब - ए - अमन से,
वो अत्याचारों से हुई बंजर कश्मीरी वादिया
आज मेहेक गई है खुशबू - ए - वतन से।
-