उसकी आज ...
मुस्कान भी कम,
और साथ में आंखे भी नम,
फिर भी कहे
कौन हो तुम...-
Anamika k
(Anamika)
508 Followers · 534 Following
चलो आज कुछ अच्छा करते हैं 🤞👍😍
Loverof # #writing # #oldsong # #travelling # #learnnewthi... read more
Loverof # #writing # #oldsong # #travelling # #learnnewthi... read more
Joined 2 May 2021
26 MAR AT 19:01
उसने कहा....
वक्त बेवक्त
उफ्फ तेरी याद का आना ...
और तेरी तरफ खींचे चले आना
उसके भी बस में नहीं है....-
23 MAR AT 13:17
यादें....
गुजरे वक्त से,
यादों को समेटती हुई मैं ,
उन यादों के,कुछ लम्हों को
पुनः जीने की कोशिश करती मैं ,
चहरे में मुस्कान और
आंखों में नमी लिए
एक गहरी सांस भरती हुए मैं ....
-
14 MAR AT 20:38
तुम होली के रंग जैसी
मैं बेरंग पानी जैसा ,
इस फाल्गुन आना तुम
मुझे अपने रंग में रंगाना तुम.....
-
12 MAR AT 10:06
मुझमें और तुझमें
बस यहीं फर्क है...
तुम बातों को दिल से लगाते हो,
और मैं इंसान में अपना दिल....-
19 JAN AT 18:57
उसने कहां ....
तुम भले कही भी रहो
लेकिन मेरे दिल के
बहुत करीब हो प्रिये ...
दिल की बात को
तुम यू ही समझती रहो
इसलिए बहुत खाश
हो तुम प्रिये ....-