You will be UNSTOPPABLE if you find out a PURPOSE the day some TRUE & HONEST feeling will take the last BREATH inside your HEART.
-
हर सफलता की दर्द भरी कहानी होती है
क्यूँकि क़ामयाबी मेहनत की दीवानी होती है-
हम रुकें क्यूं जब , खून-ए-रवानी नहीं रुकतीं ।
हम रुकें क्यूं जब , सांस-ए-तरंग नहीं रुकतीं ।
हम रुकें क्यूं जब , उम्र-ए-रफ्तार नहीं रुकतीं ।
हम रुकें क्यूं जब , ख़ुदा-ए-रहमत नहीं रुकतीं ।
हम रुकें क्यूं जब , परिवार-ए-मुहब्बत नहीं रुकतीं ।-
कभी छोड़ो मत आशा
वरना विजय पा लेगी निराशा
मत कर खुद को हताश
वरना बन जाएगा तू जिन्दा लाश
कोई लक्ष्य अब तू साध ले
खुद को समय सीमा में बाँध ले
न करो परवाह किसी के आने का न जाने का
यही वक़्त है खून और पसीना बहाने का
हाँसिल जिस दिन मुकाम हो जाएगा
ये जहान उस दिन तेरे नाम हो जाएगा
तुझसे जलने वाला भी तुझसे रिश्ता बनाएगा
जो चला गया था छोड़ के वो वापस लौट के आएगा
आगे ही आगे बढ़ता जा न कर कल की परवाह
कर्मप्रधान व्यक्ति को नहीं रोक सकती कोई राह
Vaishu_the_writer✍️
-
Be the current that flows
even through the resistance
than being an insulator for others-
Excellence comes with unstoppable efforts
The moment you stop you degrade yourself-
If you can turn your pain into your aspirations..
Nothing can stop you...-