Happy Republic Day!
Let us all cherish this day to remind us all of the rich heritage and diverse culture of our nation .
Proud to be an Indian and feel blessed.
Sonia Sharma.-
# I always smile. Learnt a lot from l... read more
सब रंग बेरंग हो जाते हैं ...
जब अपने ही पराए हो जाते हैं..
दीवारों की चिनाई बिना ही..
दिलों में दूरियां आ जाती हैं..!!
-
किस्मत से बगावत कर तुम्हें मैंने पाया है ..
किसी का थोड़ा भी तू मुझे ना अब गवारा है..
तुझ पर पूरा हक मैंने ही तो कमाया है..-
अपनी मुहोबत की दास्तान अधूरी रह गई..
बेइंतेहान इश्क़ किया फिर भी दूरी रह गई..-
अक्सर यादों में तेरा ही आना होता हैं..
कभी कम तो कभी ज़्यादा होता है ..
तरस जाती हैं आँखें तेरे दीदार को..
लबों पर बस नाम तुम्हारा होता है..
💜 ❤️ 💜 ❤️ 💜
💜 ❤️💜
💜-
अनगिनत सवालों का बोझ लिए..
ये आंखे मेरी थक सी गई हैं...
चाह है केवल मुक्ति की ...
तेरे हर एक बंधन से...
तेरे हर एक फरेब से...-
बेफिजूल से लगते हैं ये झुमके और ये कंगना...
बस तेरा संग हो ताउम्र वही है मेरा असल गहना.!!-
बड़ा बवाल और कातिलाना है ये इश्क़ तेरा..
कम्बक्त हर दबी हसरत को हवा दिए जा रहा है..
आखिर कैसे करें काबू इन जज्बातों को..
ये होले होले दर्दे दवा बनता जा रहा है ..!!-
बहुत सीमित वक्त बिताया था हम दोनों ने संग..
पर उस सीमित वक्त की असीमित यादें हैं अपनी..!-
बड़े बेबाक होकर तुम..
फ्लर्टिंग की दुकान चलाते हो..
एक होल्ड पर होती है..
दो तीन पर चांस मार आते हो..
क्यूं प्यार की दुहाई देकर..
तुम विश्वास तोड़ जाते हो..-