QUOTES ON #UNBELIEVABLE

#unbelievable quotes

Trending | Latest
18 JUN 2020 AT 2:10

Your absence makes me insane.
Not knowing how or where you are--
Lost in a fine monsoon shower --
When you left, waving a bye
I never knew it was the final bye.
I still can't believe,
But as others whisper,
Did you really die?

-


23 APR 2021 AT 16:09

मैंने उससे पूछा हाल अपना कि,
कैसा लगता हूं मैं अब,
उसने कहा,
जरा बताना तो सही,
इससे पहले हम मिले हैं कब.....

-


16 JUN 2020 AT 0:58

ख़ामोशी का बांध उसका टूटा,
और शोर का सैलाब देखो पूरी क़ायनात में है...

-



तुम्हें न भुला पाएंगे यह बात मुख्तसर है समझ क्यूं नहीं लेते
हर ज़र्रे-ज़र्रे में मिरे है तिरा ख़ामोश असर समझ क्यूं नहीं लेते

मैं शोर मचा के कहूं तो यह ख़ुदग़र्ज़ ज़माना क्या समझेगा
अरे ज़माना जो भी चाहे समझे मगर तुम समझ क्यूं नहीं लेते

मुद्दतों बाद फ़िर मिरे मौहल्ले में ख़ास मातम की गर्दिशें हैं
के तुम्हारे जैसे बेवफ़ा कई और भी हैं समझ क्यूं नहीं लेते

तुम्हें क्या लगता है मैं मायूस बैठा रहूंगा तमाम उम्र हिज़्र में
मेरे लफ़्ज़ों की फ़िक्र ओ बेचैनी गवाह है समझ क्यूं नहीं लेते

मैं तुम्हें भूल चुका कबका फकत हयात के शरीक बाकी हो
क़ब्र-हश्र जीना और मरना सब यकसा है समझ क्यूं नहीं लेते

-


21 JUN 2020 AT 9:22

कहते हैं मां के पैरों में
जन्नत होती है....
पर बिना पापा के
वो जन्नत भी अधूरी होती है....❤️❤️

-


15 JUN 2020 AT 7:23

Hmesha mushkurate hue inshaan ke aakhon ki gehraeyon me kbhi jhaak ke dekhna aakhe hmesha bheegi hi milengi tumhe

-


27 APR 2021 AT 5:51

Success is to rise when you are close to perish.

-


2 SEP 2021 AT 21:26

हर शख्स की एक निशानी होगी
ज़िंदगी में बस परेशानी होगी

मौत के बाद सुनी तस्वीर
और वो बस एक कहानी होगी

-


22 OCT 2020 AT 23:04

कुछ इस तरह फिसले हम उस मोढ पर
कि संभालने से पहले उसने भी
ये पूछना ज़रूरी समझा,
जान कर गिरे हो, या गलती करने की आदत है 🤷‍♀️॥

-


12 JUN 2019 AT 21:50

Abhi Pichle EID Par To Tumhein Intezar Tha Mera,
Wo Kaun Si Bla Thi Jo Tujhse Khyal Bhi Uda Le Gayi Mera?
Zaroor Uski Baahon Me Tumne Jannat Sa Kuch Khaas Dekha Hoga?
Tabhi To Shiddate iSHQ Bhi Tabah Kar Gayi Mera......!

-