QUOTES ON #UDHAR

#udhar quotes

Trending | Latest
4 MAY 2020 AT 16:52

मैं ईधर, तुमको ढूँढने में खो गईं...!
और उधर ,अब मुझे
पुरा जमाना ढूँढता हैं...!!

-


10 AUG 2019 AT 18:41

Yaad mai bimar tujhe isqk bukhar hoga,
Wo jo dia wo udhar rha hoga,
Haath mai jo pakada hai wo hisaab hoga,
Dekhe toh kahi ilaaz iska,
Udhar bhul, hisaab faard bss haath mai rahka jaam chakhna hoga....

-


16 JUN 2020 AT 9:31

गर कर्ज़ ना होता कुछ चेहरों का मुझपर
तो जिंदगी को गिरवी रख मैं मौत उधार ले आती

-


5 APR 2020 AT 12:43

मत पूछो मोहब्बत ने क्या लूटा है
अब जिन्दा भी हूँ सांसें उधार ले के।

-


15 MAR 2018 AT 21:35

जमाने से हर रिश्ता आज उधार लिए बैठे हैं,
मुद्दतों से व्यापारी जज़्बातों के कर्जदार हुए बैठे हैं।।

-


5 NOV 2019 AT 11:39

उसका दिया बहुत कुछ था मेरे पास फिर भी मैं उससे कुछ मांग रही थी...
बस वही एक रात जो बीते मेरी नींद और बिना उसकी यादों के साथ जो कबसे उधार रही थी....!

-


24 JUN 2020 AT 7:45

ना दिखता हे फिर भी होता है तू ,
ज़िक्र तुम्हारा क्या करे हर लफ्ज़ में झलकता है तू

-


13 NOV 2020 AT 19:51

रहने दे उधार एक मुलाक़ात यूँहीं ,
सुना है उधार वालों को लोग भुलाया नहीं करते।।
😍😍

-


28 JAN 2021 AT 21:42

शबाब - ए- दिलदार को आज क्या चाहिए
शराब - ए - मस्ती थोड़ा उधार चाहिए

-


30 JUL 2020 AT 21:37

मुझे प्यार चाहिए, कोई उधार नहीं...
मुझे हमदर्द चाहिए,सलाहकार नहीं...
मुझे एक सच्चा और निश्चल इंसान
चाहिए ,भगवान का अवतार नहीं...

-