यहां वहां, हर जगह दौड़े,
मन की माया, मन में डोले,
एक हां करे, एक ना करे,
क्या करे, या कुछ भी ना करे।।-
CA Nehal Bhanushali
(सyyaar)
2.3k Followers · 172 Following
Writer||Wanderlust||livsnjutare🌸
Lyrics Writer❤
My Instagram page-
nehal_bhanushali_sayyaar
M... read more
Lyrics Writer❤
My Instagram page-
nehal_bhanushali_sayyaar
M... read more
Joined 7 September 2017
28 OCT 2020 AT 23:58
23 OCT 2020 AT 22:09
कोई खींच रहा है चांद से चांदनी की डोर,
के कुछ चमक उसकी ओर भी तो बिखरे।।-
15 OCT 2020 AT 21:48
बिखेर रही है जादू, सदाएं चारों ओर,
एक पुकार तेरी और, दूसरी मेरी और।।-
9 OCT 2020 AT 20:42
मुहब्बत की कोई रुत होती है?
फिर मौसम बदलने का इंतज़ार क्यों?-
4 OCT 2020 AT 1:07
मैं हूं किसी ख़्वाब की तरह,
सबके दिल में रहता हूं, हकीक़त नहीं बन पाता।।
मैं हूं किसी शाम की तरह,
चंद लम्हों में गुज़र जाता हूं, दिन रात नहीं कर पाता।।-
27 FEB 2018 AT 15:08
तुम्हें जानकर भी अंजान हूं,
यही सोचकर अक्सर परेशान हूं,
डूबी हूं तुम्हारे अश्क़ों के सागर में,
अपनी निगाहों में ठहरा रेगिस्तान हूं।।-
12 OCT 2020 AT 12:24
ख़ामोशी में अक़्सर, कोई गीत गुनगुनाता है,
वो चुप रहता है, तभी कुछ बोल पाता है।।-
11 OCT 2020 AT 19:38
अक्सर एक ख़्याल आता है की,
जिसे सोचकर भी देख नहीं पाते, समझ नहीं पाते,
अगर वो हकीक़त बन गया तो जाने क्या होगा।।-