मोहब्बत भूल जाऊं गर तो तुम क्या हाल करोगी।
भुला दोगी मुझे तुम या थोड़ा बवाल करोगी।
मेरी तपिश में जल कर अज़ाबों को सह कर तुम,
अदा से दिल तोड़ने का सबसे अर्ज़-ए-हाल करोगी।
मिलोगी कभी तो शिद्दत-ए-एहसास बचाये रखना।
लिपट कर रोएँगे दोनों या तब भी सवाल करोगी।
तह-ए-ख़ाक में तुम दफ़न रखना मिरे सारे राज को,
वादा करो कि मेरे बाद भी खुद की देखभाल करोगी।
दर्द बनकर तुम्हारी सिसकियों में रहूँगा मैं ताउम्र,
मुझे नहीं पाने का तुम कभी नहीं मलाल करोगी।
फ़ुर्क़त का मत सोच , आ बैठ मिरे पास अभी के लिए,
इस ग़ज़ल को पढ़ कर अपना कितना बुरा हाल करोगी।-
"मौसम वक़्त के संग बदलेगा,
फ़ूल झड़ते ही पत्ता रंग बदलेगा,
बदलेगा तन जब मन बदलेगा,
मेरे बदले वो चेहरे चंद बदलेगा,
उफ़्फ़....., यक़ीन नहीं था
के वो इस ढंग से बदलेगा"-
अगर भीख मांगने का सौख हो तो
कटोरा आगे रखिए जनाब
अपने लड़के को आगे क्यों रखते हो।-
हम U.P वाले है😎😎
I love you कहकर नहीं❌❌
आंख झुका कर अपने प्यार का इजहार करते है❤️❤️-
उस खुदा से कुछ खास नहीं बनती अब मेरी
जब भी कोई अच्छा लगता है हमेशा दूर कर देता है-
Maybe I will never speak to you
my life is incomplete without you
I want to be with you, live every
single moment of my life with you
I know this is hardly possible
But still don't know why I can't stop myself from failing it....
Yes, I know, I will live without you!
But many wishes of life will remain incomplete without you and maybe i will lose myself and break inside-
किसी ने पूछा तू अपनी मोहब्बत के साथ क्यों नहीं
मेरा खूबसूरत सा जवाब मोहब्बत तो बेपनाह करती हूं उनसे पर अपनी मम्मी पापा की इज्जत से ज्यादा नहीं
☺️☺️☺️-
Tumhari Zindagi se hi humari zindagi ki ash hai....
Jatojihat, Tum Karo ya na kro tumhe pane ki humari paryas hai..-
''yrrr' maine khud ko khud se hi ladte dekha hai...
Tujhe kya pata maine khud ka hi dil toot'te dekha hai......i-