According to our so-called society,,
"A girl should know how to compromise and sacrifice",
......
But what if she doesn't???-
I am same as before
Nothing has changed in me..
If you feel something change
then you can talk with me.
There may have been some misunderstanding.-
जो सब में बट जाए, वो अखबार ना बन,
कोई तुम्हे आसानी से पा ले, इतनी आम ना बन,
ठीक है अगर हो गयी है कुछ गल्तिया तुझसे,
तो अब उन्हे तुम बार बार तो न कर,
बन कर देख तो जरा तु गुरूर अपने भाई का,
उसके विशवाश को यार तू यू जार जार न कर
और सुनो सब खबर है उसे तुम्हारी,
झूठ बोलकर, अपनी हरकते छिपाकर तुम सच्ची नही बन पाओगी,
दिया है तुमने उसे धोखा एक बहुत ही गलत इन्सान के लिए इस गम से एक दिन तुम खुद बाहर नही आ पाओगी,
रूलाया है तुमने उसे,,, ये सोचकर तुम एक दिन खुद हंसना भूल जाओगी,
पछताओगी खोकर तुम अपनी परछाई (भाई) को एक दिन, जब तुम उसका विशवास वापस नही पा पाओगी,
ऐ लडकि ना दुखाः दिल उसका तु, जिसका दिल ही तेरे लिए धड़कता है
पगलि है तु सुन, तुझे उसका प्यार बन्दिश लगता है
नही जानती तु अभी, सिर्फ वही है दुनिया में ऐसा जो तेरी आजादी के लिए लड़ता है।
-
Na jaane kya ashaas aaj kal ho rha h
Pal bhar me dil nam sa ho rha h
-
Ek ajeeb sa Ahsaas mujhe in dino hua hai
Ki ruk gyi h duniya sari
lekin zindgyi ki raftaar ab bhi whi h...-
Do sacrifice for your Wants
otherwise
1 days your wants become sacrifice.
-
Sabhal ja Ay-Dil
Warna taqleef tuje ek din etni bhi hogi
Ki tu dhrakna hi bhul jaega
Unke kuch din na milne k ahsaas se jo saanse atakti h hmari
Agr jeena pde unke bin to bikhra hua haal hmara
khud humse bhi na sambhala jaega
Sabhal ja Ay-Dil
Wrna ek din bht pachtaega....-
जिसको याद करते ही मुसकुरा जाती हूँ मैं, वो अहसास हो आप
जिसका हाथ थाम कर सब परेशानी भूल जाती हूँ मै, वो शक्श हो आप
जिसको खोने का अहसास ही मूझे पागल कर जाता है, वो डर हो आप
जिसके साथ जिन्दगी गुजारने के ख्वाब से मैं खिल जाती हूँ, वो प्यारा सा ख्वाब हो आप-
इतना नाजुक मत समझना मेरे विसवाश की डोर को
कि कोई भी गैर या गुजरा कल उसको हिला दे
-