_समंदर_
बेशक हर एक समंदर
अक्सर शांत होता है गालिब
बशर्ते कोई फिजुल तूफान
उसे खौलने पर मजबूर ना करे
-
GUSSA AUR TUFAAN
Dono Ek Jaise Hi Hain
Thanda Hone Ke
Baad Pata Chalta
Hain Ke
NUQSAAN
Kitna Hua.-
Manaa ki zindagi,,
Tufani tamashaa hai...
Bas mayush huaa na karo,,
Ye itna bhi bura nhi, Achha khasha hai...-
यूँ जो हर किसी का दिल तोड़ देते हो तुम चुपचाप
शायद अश्कों के तूफान से मची तबाही नहीं देखी-
मेरे तरफ़ तूफ़ान ने दस्तक दे दी है.
कल से बारिस बरसती जा रही है.
राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
तूफ़ान से निपटने की तैयारी कर लिया गया है.
यास नाम का एक तूफ़ान आज आने वाला है.
ना जाने कितने लोगों का घर उड़ाने वाला है.-
Teri Lafzon Ne Bas Hawaon Ke Rukh Badle Hain,
Meri Khamoshi Se Ab Toofan Aayega...-
जीवन
तूफ़ानों को जिंदगी की शमां बुझाने में मज़ा आता है,
इंसान हूं मुझे ऐसा ही जीवन जीने में मज़ा आता है।-
जिस ?
" नज़ाकत से लहरे पैरों ,,
को छूती है
यकीं ?
नहीं होता है
" इन्होने
कस्तिया दुबाई,, होगी-