At least Baba will read my Rapidfire entry.
-
जहाँ देखो तुम नजर आती
मेरी आंखो का नूर बन जाती
रातो में मेरी नींदो में चली आती
मेरी आँखो का हसीन सपना बन जाती
फिर मेरे कानों में कुछ आहट सी आती
कुछ वक़्त-दफा मेरी आँख खुल जाती
और मेरी आँखो में अपनी
यादों का बसेरा डाल जाती
सारी-सारी रात तुम्हारी याद आती
जिधर भी देखूँ तुम ही नजर आती
मानों मेरी नींदो को उड़ा ही ले जाती
फिर करवटें बदल लेता मैं
पर इस-तरफ भी तुम ही नजर आती
इस तरफ भी तुम्हारी ही याद आती
फिर करवटें बदल-बदल के रातें
गुज़र जाती।।-
Aaj bhi h koshish kar rha hu tujhe bhulane ki
Saath hi intejaare tere laut aane ka hai
Kya hi batau kya se kya ho gya hu mein
Tu kyu aayi meri jindagi me pachtawa isi baat ka h-
मेनू आम तोह ख़ास बनाया तू बिना किसी शर्त तोह
चाह्या तू लख़ कमिया होन गिया मेरे विच पर ना कड़े!
अजमाया तू डर लगदा जग दिया नज़रा दा लुक लुक के प्यार करी सहन जिनी लोड़ तेरी बस एना कु ऎतबार करी..!
-
इतनी आसानी से कहाँ मिलती है यहाँ जीत जनाब
जीतने के लिए इंसान को हारना भी तो ज़रूरी है-
तन्हाईयों से अपनी में यूं बात करता रहा,
गुज़रे हर एक पल का खुद से हिसाब करता रहा ||-
*तू छोड़ दे कोशिशें*
*इन्सानों को पहचानने की...!*
*यहां जरूरतों के हिसाब से...!*
*सब बदलते नक़ाब हैं...*
*अपने गुनाहों पर सौ पर्दे डालकर*
*हर शख्स कहता है*
*ज़माना बड़ा खराब है!!*-
वादा-ए-मोहब्बत़, निशानी-ए-वफा देता है।
कोई मिटाकर कहता है, कोई कहकर मिटा देता है।
वो पूछते हैं 'क्या देगी मोहब्बत..?
मालूम करो, दिल भी क्या देता है।
शिकवा करुं या शुक्र, समझ आता नहीं।
जो दर्द देता है, वो ही दवा देता है।
आज कहा उसने 'उसे याद मैं आया हूँ।
सच है, जो याद रखता है-भुला देता है।
आशिकी, अवारगी, या दिवानापन कहो। की वो,
जिससे कहना है सब कुछ, उससे छुपा लेता है।।
-
Dear me ,
It's fine, to fail again and again at something you always wanted to become
But it's not ok if you don't try again and give silly reasons to give up on your dreams.
-