कितनी दर्द भरी है हमारी कहानी
तुझे याद करते ही आ जाता है मेरी आंखों में पानी।-
Usse baat kiye jamana ho gaya magar
Ehsas aaj bhi Zinda hai uske liye.
Aaj purane conversation padha toh pata chala
Dil aaj bhi dhadkta hai mera uske liye.-
आज मुझे उसकी याद आ रही हैं,
जिंदगी जो मुझे इतना सता रही हैं।-
सोचा है हरदम "हमदम" मैंने तुम्हे,
पाया तो कभी था ही नही मैंने तुम्हे।-
जिंदगी मे वो रवानी ना रही,
हमारी कहानी मे वो दीवानी दीवानी ना रही,
कहां ढूँढू उसे वो हमारी हमारी ना रही।-
कसम से दर्द होता है मुझे जीने में
जब सर रख के रोती है वो मेरे सीने में।-
कभी फुर्सत मिले तो हाल पूछ लेना
अच्छा हूँ या बुरा ये सवाल पूछ लेना।-
Ye dukh ye zakhm ye dard ye taklif ye mera hai na,
Ye ehshas ye yaad ye intazaar ye mera hai na-
ये जो कहते है की हम तुमसे बेइंतहा मोहब्बत करते है,
कसम से अखीर में वही दग़ा दिया करते है।।-
जहाँ देखो तुम नजर आती
मेरी आंखो का नूर बन जाती
रातो में मेरी नींदो में चली आती
मेरी आँखो का हसीन सपना बन जाती
फिर मेरे कानों में कुछ आहट सी आती
कुछ वक़्त-दफा मेरी आँख खुल जाती
और मेरी आँखो में अपनी
यादों का बसेरा डाल जाती
सारी-सारी रात तुम्हारी याद आती
जिधर भी देखूँ तुम ही नजर आती
मानों मेरी नींदो को उड़ा ही ले जाती
फिर करवटें बदल लेता मैं
पर इस-तरफ भी तुम ही नजर आती
इस तरफ भी तुम्हारी ही याद आती
फिर करवटें बदल-बदल के रातें
गुज़र जाती।।-