Transperancy of Heart is not always beautiful as it wide opens many of the Wounds
-
Girls are not up for harassment on YQ or any other platform for that matter. It's 2020, and still women aren't safe online or offline.
-
रिश्ते तो अनमोल होते है सभी को पाता होता है पर क्यो उसे पैसो में तोला जाता हैं अनमोल को मोल में बदला जाता हैं
-
You say, you're an
open book.
But, I'm yet to understand
your font.-
Hard to find transparency in love.
Then how can we expect transparency from our government?-
अब आप कौन है _ दिल दिमाग से
अब आप क्या करोगे _दिमाग दिल से
अब हम कैसे निकले _दोनों एक दूसरे से
😉🙈😃😃-
जो कहना है साफ़ कहो, दिल में अपने न कोई बात रखो।
इश्क़ एक दरिया है इश्क़ का, जब चाहे तुम इसमें बहो।
वो जो तुम्हारी बात को समझ नहीं सकता है आसानी से।
सोचो एक बार कि उसके साथ मेरे यार फिर तुम कैसे रहो।
प्रेम संबंध में हमें सारी बातें एक दूसरे से बाँट लेनी चाहिए।
अपने जीवनसाथी के साथ हरेक विषय वस्तु पर बात करो।
अपने साथी से कुछ भी कहने से पहले अगर सोचना पड़े।
सुनो! तुम एक काम करें इस संबंध को तुम प्रेम मत कहो।
जब एक साथ रहने से हर बार हर बात पर वाद विवाद हो।
लाख कोशिश करने पर थक जाने पर फिर तुम अलग रहो।
ग़लत करना बहुत ग़लत है पर सहना उससे भी ज़्यादा ग़लत।
सुनो! तुम सब कुछ करो पर कभी भी ग़लती को मत सहो।
जो गर तुम्हें जीना है तो तुम खुलकर और ख़ुशी-ख़ुशी जिओ।
जो अच्छा लगा जैसे अच्छा लगे जिओ, तन्हा तो तन्हा ही रहो।-
Love is not fake,
It always transparent ;
It needs eye to see it.-