Your absence makes me insane.
Not knowing how or where you are--
Lost in a fine monsoon shower --
When you left, waving a bye
I never knew it was the final bye.
I still can't believe,
But as others whisper,
Did you really die?
-
पैगाम-ए-इश्क़ तो समय पर ही मिला था जनाब,
बस उनके इन्तकाल की खबर थोड़ी देर से मिली ।-
Our ability to distrust...
Is more than our
capacity to love...
What a tragedy...-
Every person has to play many roles throughout the life.
One can't be the same all the time.
Tragically people don't understand this and
tag the person as multifaceted.
-
कभी कभी मैं सोचता हूं, वो लोग कैसे रहते है।
जब पूस की रात में ओले बरसते हैं
वो आसमान को नीली चादर समझ के ओढ़े रहते हैं।
जब जेठ की दुपहरी में अंगारे दहकते है
वो नंगे बदन खेतों में मेंड़ो की मरम्मत करते हैं।
जब सावन भादो में घनघोर बादल गरजते हैं
वो अपनी झोपड़ी में बैठे, चूल्हे में आग को तरसते हैं।
जब गंगा यमुना कोसी में जल के स्तर बढ़ते हैं
वो ही अपने घर बार सहित, इनकी धारा में बहते हैं।
इतना सब कुछ वो कैसे सहते हैं
कभी कभी मैं सोचता हूं, वो लोग कैसे रहते है।-
मेरे साथ नामुनासिब हादसात गुज़रे हैं,
कई-कई तो कई दफा एक साथ गुज़रे हैं।
तुझसे पहले दरवाज़े पर कतारें थी इनकी,
बेशुमार फिर मुझ पर तेरे बाद गुज़रे है !!
-