"छोड़ जाना"
खुश रह सको मेरे बगैर अगर तुम, तो छोड़ जाना,
रह गयी हो कोई कमी वफ़ा में, तो मुह मोड़ जाना।
यूँ तो कुछ राज सीने में भी दबे हैं हमारी मुलाकातों के,
दिल रख दूंगा निकाल के, समझकर कांच तोड़ जाना।
सारी शिकायतों का हिसाब दूंगा, अब मैं तेरी मर्जी से,
शिकवे - गीले हों अगर ,सब मेरे पास यूँ छोड़ जाना।
ना हो कोई और खफा तुम्हारी मासूम सी नादानियों से ,
जहन में हो अगर गुस्सा ,मेरे ऊपर ही सब फोड़ जाना।
इंतजार रहेगा मुझे तुम्हारा, कि जमाना बहुत जालिम है,
दर्द आये कभी हिस्से में, रिश्ता फिर मुझसे जोड़ जाना।
चाँद-तारों सी चमक हो तेरी हर मुस्कुराहट हर खुशी में,
तेरी खुशी के खातिर ही तो, छोड़ा है मैंने सारा जमाना।-
18 JUL 2020 AT 9:22
19 APR 2020 AT 22:47
तोड़ दो सारी कसमें
जो तुमने खाई हैं
कभी-कभी याद कर लेने में क्या बुराई है-
16 NOV 2017 AT 10:15
कोई मुझे सीखा दो बेवफ़ा कैसे बनते है
कोई मुझे सीखा दो दिल कैसे तोडते है-
19 AUG 2021 AT 12:55
भरोसा नहीं है क्या मुझपे,
ये बोलकर ही सबसे ज्यादा भरोसे तोड़े जाते हैं।-
27 NOV 2020 AT 9:25
इश्क के पहले दिल जुड़ा हुआ था l
लेकिन किस्मत को तो तोड़ना था ll-
15 SEP 2020 AT 20:20
दिल मेरा तोड़ना नहीं
साथ कभी छोड़ना नहीं
किसी और से नाता जोड़ना नहीं
अपने दिल के दरवाज़े किसी
और के लिए खोलना नहीं
-
10 MAY 2020 AT 8:19
और हर बार मार भी जरूरी नहीं अंदर ही अंदर इंसान को लाचारी छोड़ देती हैं
-