Karan Gupta  
396 Followers · 295 Following

सब राजी खुशी..?😂
Joined 5 December 2021


सब राजी खुशी..?😂
Joined 5 December 2021
20 JAN 2022 AT 16:12

सभी को सभी का सहारा मिला
हमी को बस सभी से किनारा मिला

-


3 JAN 2022 AT 13:09

उसकी आँखें..उसके होंठ..उसका चेहरा
इतना काफी है मुहब्बत में बर्बाद होने को

-


6 DEC 2021 AT 19:56

मात खा गए आखिर तेरे प्यार में
कोई नही होता अपना संसार में
तू जो भेजा करती थी खत मुझे
फेक दिये उन सबको कबाड़ में

-


6 DEC 2021 AT 13:11

वो दिन भी क्या गजब थे जब हम छोटे थे
पकड कर बाप का हाथ बेफिक्र घूमते थे
दिन गुजर जाता था खेलने और कूदने में
रात को दादी से कहानी सुनकर सोते थे

-


5 DEC 2021 AT 23:57

मेरी चाहत सच्ची थी
तू ना समझी क्योकी तू बच्ची थी

-


5 DEC 2021 AT 14:59

जिंदगी तूने मुझे जब जब रुलाया
मुझे मेरी माँ का आँचल याद आया

-


3 JAN 2022 AT 0:30

मुझे अपनी प्रेमिका की याद आ रही है
मगर समझ नही आ रहा कौन सी वाली

-


31 DEC 2021 AT 19:30

लो एक और साल बीत गया तेरे इंतज़ार में..!

-


25 DEC 2021 AT 21:20

follow me

-


24 DEC 2021 AT 22:00

दुःख इस बात का नही मुझको धोखा मिला
दुःख इस बात का है धोखा देने वाले सब अपने थे

-


Fetching Karan Gupta Quotes