बेखबर हु तुम्हारे जब्बतों से,
कुछ तो कहो,
बिना कुछ कहे समझ लू ,
ये भी कोई लॉजिक होता है क्या ?-
वो कृष्ण है मेरा, मैं राधा हूं उसकी
न जाने रुक्मिणी बनूंगी मैं किसकी-
जिनकी सोच छोटी होती है
उनसे दूरी ही अच्छी होती है
क्योंकि उनकी बातें बहुत
नीच कोटी की होती है-
वो हो जाए मेरा खुदा ऐसी तकदीर देदो ना
बस जाऊं उसके दिल में ऐसी तदबीर देदो ना
तुझे देखने की चाह मेरी जान लिए जाती है
दीदार ना सही सनम अपनी एक तस्वीर देदो ना-
Dillagi Karte ho
Jara Sambhalna
Khi Tumhari Dillagi
Humein Barbad Na Kar de-
⭐आज का ज्ञान⭐
☀️प्यार☀️
अगर खुद करो तो पवित्र
कोई दूसरा करे तो माथे का कलंक।
प्रेमी अगर खुद हो तो सब ठीक
अगर दूसरा हो तो चरित्रहीन।
✳️✳️✳️
✍️-
तुम मेरी किस्मत में नहीं हो तो क्या हुआ,
मोहब्बत तो हम तब भी तुम्हीं से करेंगे।।🥰❤-
Har Insan se Tviyt to nhi milti
Fir bhi Hath milana Pdta hai
Tu Itna bhi Khas nhi hai
Fir bhi Is Mohabbat ki Khatir
Humein Apna Sr Jhukana Pdta hai-