❣️ Dosti ❣️
क्या है दोस्ती
एक ऐसा रिश्ता जो हम खुद बनाते है
हम अपना दोस्त खुद चुनते है
एक दोस्त ही है जो हमें हाथ पकड़ सारी दुनियां घुमाता है
जो हमे ज़िन्दगी जीना सिखाता है
जो सारी ख़ुशी हमारे कदमों में लाता है
जो एक दिन ज़िन्दगी बन जाता है
बही एक सच्चा दोस्त कहलाता है
This thought Dedicated to u my world
वो दोस्त वो ज़िन्दगी तू है मेरी जिसमें मुझे भगवान् नजर आता हैं ।
♥️ ANJALI Bh@douriyA ♥️
😘 Friends forever 😘-
Jo Rishta sath me nibhaya Jaye wo riti hu Mai...
Kbhi khatti to kbhi bahut Meethi hu Mai
Apni tarif me hum kahey to Kya kahey
Aankho se utar kar Jo Dil me bus Jaye wo Priti hu Mai...
-
चलो आज तुम्हारी सारी ख्वाहिशें मुकम्मल कर देता हूँ
लिखकर तुम पर ग़ज़ल सुहानी..दुनियां से दगा कर लेता हूँ
-----------------------------------------------------------------
की गैरो से बात करते हुए भी नाम तेरा मुंह पर आना आदत है
तेरी तस्वीर को देख बेवजह मुस्कुराना आदत है ।
और यूं तो जमाने ने कोई कसर नही छोड़ी मुझे तुझसे दूर करने की
पर मेरा हरबार तेरी तरफ भाग कर आ जाना आदत है ।
और कभी जो पूछो इतना प्यार करने की वजह
मैं तो साफ साफ कह दूंगी जनाब आदत है ।-
उन्नति के पथ पर आप सदा गतिमान हो,
आपका स्वस्थ्य और सुखमय जीवन हो..
आप इंसानियत की मिसाल हो,
साहित्य में करते धमाल हो..
चेहरे पर खिले प्यारी सी मुस्कान हो,
आपके जन्मदिन पर खुशियां हज़ार हो..
सदा अपनो का प्यार और आशीर्वाद प्राप्त हो,
ईश्वर की कृपा का सदा भण्डार हो..
महके आपकी जिंदगी जैसे फूलों की बहार हो,
पूरे आपके सारे अरमान हो
मेरी तरफ़ से जन्मदिन पर भेंट स्वीकार हो...🎂🎂🍫-
सुनो जरा मेरे अधरो से,
चुन लो तुम परागकणों को,
आओ मिलकर हम साथ
जी ले कुछ अनमोल क्षणों को,
अमृत सा रस है मेरे अधरो का
प्रिय भूल जग सारा तुम
जपते फिरोगे माला मेरे नाम का
आओ मिलकर हम नवजीवन में
रस अपने भर लें,
प्रिय हम संग मिलकर
प्रेम के सागर में डुबकी ले ले।-
सुंदर सजी सवरी थाली में
बहन चावल,रोली लेकर आई
अपने प्यारे-प्यारे हाथों से
भाई के माथे पर तिलक लगाई
भाई की लंबी उम्र के खातिर
मन में रब से अर्जी लगाई
बड़े प्यार से मुहँ में मीठा लेकर
भाई भी रक्षा की कसमें खाई
फिर भाई उपहार दिए सब
बहन भाई को गले लगाई
दोनों का प्रेम अनूठा
देवता भी वारी जाई.....-