Angel Shivi Kaushik   (✍️ Shivanjali ♥️)
2.8k Followers · 4.0k Following

read more
Joined 10 June 2020


read more
Joined 10 June 2020
9 AUG 2021 AT 20:38

टूटे कांच की तरह चकना चूर हो गई..
टूटे कांच की तरह चकना चूर हो गई..
किसी को चुभना जाऊं इसलिए सबकी नजरों से दूर हो गई..!!

-


2 JUL 2021 AT 0:06

उसने भी जस्न मनाया होगा ।
जिसने तुझ जैसा सक्स बनाया होगा ।।
कोशिश होगी परियों को जमीन पर लाने की,
तब जाके खुदा ने तुझे बनाया होगा ।।

-


1 FEB 2021 AT 10:27

आपकी आंखों में कुछ महके हुए राज हैं ।
आप से ज्यादा खूबसूरत आपके अंदाज हैं ।

-


8 JAN 2021 AT 0:58

कितने जख्मों को दिल में छुपाना पड़ता है
इस दिखावे की दुनिया में खुद की खुशियों को भी जलना पड़ता है
सौ लोगों की भीड़ से हम अनाथ ही सहीं बरना पल पल घुट घुट के मर जाना पड़ता है

-


12 JUL 2020 AT 0:57

Tested positive for coronavirus
Praying for your speedy recovery sir 🙏🙏

-


12 DEC 2020 AT 21:49

वो हल्की सी हवा ,
 जब तेरेे वालों को छुके गुजर जाती है,
 कसम खुदा की,,,,
 तू और भी खूबसूरत नजर आती है....
✍️ Shivanjali ♥️

-


27 OCT 2020 AT 13:05

जो मिली है ZinDgi किस्मत से ,
वो MiLeGi ना कल ....
क्यों DUkHi होते हो यारों ,
काट लो ना kHuShi से अपना हर पल ....

-


20 OCT 2020 AT 14:41

कांटा लगने पर हम उसे क्यों गलत ठहराएं ।
पैर हमने रखा था ।।
वो अपनी जगह छोड़ के कहां चले जाए ।

-


12 SEP 2020 AT 16:26

जब शिकायत ना कर के
तेरा दिल अन्दर से रोता है
तो याद रखना हमेशा एक बात
जो तेरे दिल के करीब है
उसे तुझसे ज्यादा दर्द होता है

-


11 SEP 2020 AT 23:03

ZinDgi से बस एक ही Swal है
hAm देते रहे सबको KhuShiyA
आज हम DukHi है
Fiπ कोई क्यों नहीं हमारे sAth हैं

-


Fetching Angel Shivi Kaushik Quotes