टूटे कांच की तरह चकना चूर हो गई..
टूटे कांच की तरह चकना चूर हो गई..
किसी को चुभना जाऊं इसलिए सबकी नजरों से दूर हो गई..!!
-
जो मिल जायें तो साथ खिल- खिलाएंगे
और जो ना मिले तो यादों स... read more
उसने भी जस्न मनाया होगा ।
जिसने तुझ जैसा सक्स बनाया होगा ।।
कोशिश होगी परियों को जमीन पर लाने की,
तब जाके खुदा ने तुझे बनाया होगा ।।-
आपकी आंखों में कुछ महके हुए राज हैं ।
आप से ज्यादा खूबसूरत आपके अंदाज हैं ।-
कितने जख्मों को दिल में छुपाना पड़ता है
इस दिखावे की दुनिया में खुद की खुशियों को भी जलना पड़ता है
सौ लोगों की भीड़ से हम अनाथ ही सहीं बरना पल पल घुट घुट के मर जाना पड़ता है-
Tested positive for coronavirus
Praying for your speedy recovery sir 🙏🙏-
वो हल्की सी हवा ,
जब तेरेे वालों को छुके गुजर जाती है,
कसम खुदा की,,,,
तू और भी खूबसूरत नजर आती है....
✍️ Shivanjali ♥️
-
जो मिली है ZinDgi किस्मत से ,
वो MiLeGi ना कल ....
क्यों DUkHi होते हो यारों ,
काट लो ना kHuShi से अपना हर पल ....-
कांटा लगने पर हम उसे क्यों गलत ठहराएं ।
पैर हमने रखा था ।।
वो अपनी जगह छोड़ के कहां चले जाए ।-
जब शिकायत ना कर के
तेरा दिल अन्दर से रोता है
तो याद रखना हमेशा एक बात
जो तेरे दिल के करीब है
उसे तुझसे ज्यादा दर्द होता है-
ZinDgi से बस एक ही Swal है
hAm देते रहे सबको KhuShiyA
आज हम DukHi है
Fiπ कोई क्यों नहीं हमारे sAth हैं-