Tere siwa na jane kyu kisi se mohabbat karne ko dil nahi chahta............❤️
-
कोई नहीं आएगा मेरी ज़िंदगी में तेरे सिवा,
एक मौत ही है जिसका हम वादा नहीं करते.!!-
मैंने ज़िन्दगी से कुछ नहीं माँगा “तेरे सिवा”….
और
ज़िन्दगी ने मुझे सब कुछ दिया “तेरे
सिवा”…..
-
वो ख्वाब सी, आ मिली एक दिन,
बिल्कुल मेरी उम्मीद से जुदा सी
बातें शातें करे तो बस सुनता रहूँ
वो जैसे एक दास्ताँ खुशनुमा सी
-
वो ख्वाब सी, आ मिली एक दिन,
बिल्कुल मेरी उम्मीद से जुदा सी
बातें शातें करे तो बस सुनता रहूँ
वो जैसे एक दास्ताँ खुशनुमा सी
-
मैं जानता हूँ कि मैं तेरे लायक नही
पर ना जाने ये क्यो लगता है मुझे
मैं बस अब तेरा ही हो सकता हूँ।
और मैं अब किसी के लायक नही।-
تیری اِ ک نظر جو زندگی میں میرا ساتھ دے ۔۔
میں تیرے سوا کسی کو دیکھنا بھی گنا ہ سمجھوں۔۔
Teri Ek Nazar Jo Zindagi Mei'n Mera Saath De.,
Mai'n Tere Siwa Kisi Ko Dekhna Bhi Gunah Samjho'n..-
tere siwa kuxh or likhun kalam mera chlta hi ni,,
kuxh juda tumse byaan krne ko lfz milta hi ni-
यू न छोर जा मुझे इस भीड़ में इस कदर ,
कि कह न पाउँगा किसी और को बाबू,सोना,जान उस कदर।
फिर न होगी ये दिलकश मोहब्ब्त उस कदर,
की रुक जा ठहर जा,यू न मुझे तू सरयाम छोर जा ,कि जी न पाउँगा फिर से बेपरवाह उस तरह....
-