जुबान तो खोल, नजर तो मिला, आवाज तो दे,
मैं कितनी बार लुटा हूं ए जिंदगी हिसाब तो दे..-
MBA at #LPU
#photographer
#writing_li... read more
कई हजारों मीले गुज़र चुकी है,
लगता हैं तेरा शहर अभी गुजारा नहीं हैं,-
कमाल ये है कि जब भी किसी से बिछड़े हम,
यही लगा कि यही आख़िरी मुहब्बत है।।।-
कि सुन कलम जड़ा रुक- रुक के चल की क्या गज़ब सा खूबसूरत मुकाम आया हैं,
थोड़ी देर ठहर जा, की उससे दर्द न हो ,
तेरी नोख के नीचे उसका नाम आया हैं..-
उसकी यादों ने कुछ यूं कहर बरसाया है,
पलके उठती, झुकती में उसी का चेहरा सामने आया है,
अब उसकी ओ बाहों का मेहफूज दायरा नही है,
उसकी यादों को ही अपनी मर्यादा बनाना ली....-
मोहब्बत के नशे में झूठे ख्वाब दिखा गई,
मैं क्या बताऊं कैसे थी उसकी अदाएं,
कमबख्त पानी में आग लागा गई..-
टूटी कलम से लिखा मेरा मुकद्दर उस खुदा ने,
जिस हिस्से पे स्याही न चली उस दौर में हूं।।
-
बेवक्त बेवजह बेसबब सी बेरुखी तेरी,
फिर भी बेइंतहा तुझे चाहने की बेबसी मेरी।
-
बेटियां आज भी सताई जाती है ,
कुछ दहेज के लिए उन्हें हर जुल्म सहना पड़ाता है,
चुप चाप सब सह कर मुस्कुराते हुए सब क्यों सहती है लड़किया...
मत भूलो ये ज़िन्दगी स्वारती है लड़किया...
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ये लाना कभी न पड़ता ..
अगर हर मनुष्य एक लड़की की इज़्ज़त करता।।-