जब रहें सितारे गर्दिश में
या वक़्त हो जाए मज़रुब
तू कभी ना मुझसे जुदा होना
ओ मिरे हमदम मिरे महबूब
ये ज़िंदगी शरारे जब बरसाए
हो जाना आबशार-ए-मकसूम
तुम यूं ही साथ मिरा देना
के ज़िंदगी है तुझमें महदूद-
हर लम्हा तुझे ही पूजती हूंँ
हर लम्हा तुझे ही चाहती हूंँ
जो रिश्ता दिया तूने है खास
बस उस रिश्ते को जीती जाती हूंँ-
हम कदम तुम बनो,
हाथों में हाथ रहे,
जब सांस आखिरी हो,
तेरा मेरा साथ रहे !-
कितना खूबसूरत है उनका और मेरा रिश्ता,
न उसने कभी याद किया, न मेने कभी भुला।-
रिश्ता तो हर कोई ख़ास होता है...
पर उसे निभाने के लिये प्यार
और विश्वास बहुत ज़रूरी होता है.!!-
कल्मो से लिखीं कोई दास्तां तुम नहीं,
रूहों से जुड़ा रिश्ता है तेरा मेरा।-
एक खास रिश्ता जो है तेरे साथ,
इसीलिए हर लम्हा तुझे ही चाहता हूँ....-
Wo har pal khubsurat hoga....
Jab tere -mere labzzz par naam
Hota hoga mera-tera......-
बेकरारी जो हद से ज्यादा बढ़ती है,
तेरे इश्क़ का असर है, मुझी पे ये फबती है....-
Maine sambhale rkkha hai..
Teri pyari batoon ko,
Hmesa apne dil mai sanjoh kar rkkha hai.
-