जब मेरी शायरी में शामिल चाय की तलब होती है
बस क्या कहें उस शायरी की बात ही अलग होती है।-
Happy TEA Day 🥰☕🍵
Beauty and peace found in little things too.
Enjoy a cup of tea, you'll experience that. “If you are cold, tea will warm you; If you are too heated it will cool you; if you are depressed, it will cheer you; If you are excited, it will calm you."
It'll cure your mental & physical health too.-
वो चाय भी होती है कितनी
मीठी और असरदार,
जब मिल जाते है एक साथ
आधे कप चाय के छ: हिस्सेदार-
कैसी ये मोहर लगा दी तूने...
शीशे के पार से चिपका तेरा चेहरा
मैंने चूमा तो मेरे चेहरे पे छाप उतर आयी है उसकी,
जैसे कि मोहर लगा दी तूने...
तेरा चेहरा ही लिये घूमता हूँ, शहर में तबसे
लोग मेरा नहीं, एहवाल तेरा पूछते हैं, मुझ से !!-
सफलता पाने के लिए
जेब में गांधी हो या ना हो
लेकिन दिल में आंधी
जरूर होना चाहिए....
सुप्रभात-
सेहरा बांध के आऊंगा सनम,
तेरी मनचली गलियों में,
छिपने की कोशिश ना करना
नहीं तो चुन लूंगा किसी एक
को तेरी सहेलियों में..-
साईकल भी पहचानती थी मोहब्बत की राहें,
चैन भी उतरती थी तो उसी के मोहल्ले में..!!-
इश्क है तो जाहिर कर,
बना कर चाय हाजिर कर।
अदरक डाल या डाल इलायची,
कूटकर मोहब्बत भी शामिल कर..,
-