Barash rAhi h aaNkhe meri
😢😢😢😢😢-
..चंद शब्द धोनी के नाम..
डूबते टीम को तूने क्या राह दिखाया है
वर्ल्ड कप हार के भी दिल को जीत दिलाया है
तेरे इशारों को भी Virat ने क्या खूब फरमाया है
तेरे फैसलों को ही उसने, अपना फैसला बताया है
टीम में तेरी भागीदारी, Williamson को भी क्या खूब भाया है
मिले permission धोनी का, तुझे भी अपने टीम बुलाया है
स्थिति नियंत्रन का ज़िम्मा तूने बेहिसाब निभाया है
शायद इसलिए Williamson ने तुझे World Class Player बताया है-
Play , today, means play to win against New Zealand 🤘 Come on India!
-
I know u loss the WCC but you should know you've won our hearts..!!
Whatever I cant stop my tears rolling over... #dhoni_love #team_India #love-
मैदान क्रिकेट का हो या
हो सरहद की कश्मीरी
वादियाँ...!
तिरंगा 🇮🇳हर जगह
उसने लहराया है...
बन बादशाह क्रिकेट का
दिलों में जोश भरता आया है..
ऐसा मेरा माही फिर भी
कैप्टन कूल कहलाया है...
हो खड़ा गर मैदान में
डर नहीं होता हारने का..
एक धोनी ही तो है जो
देता भरोसा जीतने का..
Happy Birthday
❤️Mahi❤️-
वर्ल्ड कप में हार के बाद
हम फिर से शुरुआत करेंगे..
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में...
हम विजयी पताका लहराएंगे |
किसी से भी कम नहीं है
इस बात को हम दिखा देंगे..
छक्के और चौके लगाकर...
हर हार का बदला हम ले लेंगे ||-
Its not a defeat that writes ur fate
Its not a victory that makes u great
Yaa.... the day was so that made us cry
But... the love for u guys will never die
Still......... I proudly write
U r our fav. In every fight
-