QUOTES ON #TAHIRFARAZ

#tahirfaraz quotes

Trending | Latest
8 AUG 2020 AT 17:42

छुपाना जो चाहें , छुपाई ना जाए।
भूलना जो चाहें, भुलाई ना जाए।
वो पहली मोहब्बत हो तुम,
बहुत खुबसरत हो तुम।

-


26 OCT 2019 AT 16:47

सोंचकर तुमको दिल धड़कता है ,
ये मोहब्बत नही तो क्या है ,◆■poet~~tahir faraz■■

-


9 JUN 2019 AT 16:59

अब रात
बीतती है
चलो घर
की राह लें

लेकिन वहाँ
भी अपने
आलावा
मिलेगा कौन...

ताहिर फ़राज़©

-


25 AUG 2020 AT 16:28

कभी जुगनू ओ की कतारों में देखा ,
ना तुमसा हस्सी इस जमाने में देखा ,

जो पाया तुझे अपने ही दिल मे पाया ,
एक ऐसी जरूरत हो तुम , बोहत खूबसूरत हो तुम ,

Shayar... Tahir...Faraz....

-


21 FEB 2020 AT 0:01

नीम के रस में मिला जब ज़हर तो मीठा हो गया
झूठ उसने इस क़दर बोला की सच्चा हो गया

-


28 DEC 2019 AT 19:30

जो मिला उससे गुजारा ना हुवा ,
जो हमारा था वो हमारा ना हुवा ,
हम किसी ओर से मंसूब हुये ,
क्या ये नुकसान तुम्हारा ना हुवा ,

वो बे तकफ़्लूब भी हो सख्ते थे ,
हमसे ही कोई इशारा ना हुवा ,
Poet ~tahir faraz

-


25 OCT 2019 AT 8:34

इस कि आदत ठहरना नही है -
ये सफर इंतेहा ही करेगी -
लाख तुम इस के नखरे उठावो-
पर जिंदगी बेवफ़ाई करेगी -
Poet__tahir _faraz___

-


21 OCT 2020 AT 10:52

दोनों एक दूसरे पे मरते रहे
कोई अल्लाह को प्यारा न हुआ

ताहिर फ़राज़

-


10 MAY 2020 AT 12:45

ताहिर फ़राज़ साहब...... "माई "

"अम्बर की ये ऊंचाई , धरती की ये गहराई
तेरे मन मे है समाई ओ माई...
तेरा मन अमृत का प्याला, यही काबा यही शिवाला
तेरी ममता जीवनदायी ओ माई......"

-


25 OCT 2019 AT 16:27

" *जो मिला उससे गुजारा ना हुवा ,
जो हमारा था वो हमारा ना हुवा ,
दोनो एक दूसरे पे मरते रहे ,
कोई अला को प्यारा ना हुवा *"
Port ~tahir faraz~

-