तन्हाई का मंजर देकर...
उदासी पर ताली बजाती है...
क्या करूंँ यारों...
मेरी महबूबा भी बड़ी जालिम है...-
ऐ मालिक! मेरी ये दुआ ना खाली जाए
मेरे हिस्से बुराई नहीं:खुशी की ताली आए
वक्त ना जाने मुझको क्या देना चाह रहा है
जिंदगी रूपी बगिया में बनके तू माली आए-
मैं इश्क़ इश्क कहता जाऊंगा
तुम इसरो समझते जाना।
मैं जय भारत चिलाऊंगा।
तुम ताली बजाते जाना।
फ़िरदौस-
Thali ya taali bajao
Corona bhgao! 😂
Janhit mein jaari!-
जिंदगी एक खेल है यदि तुम इसे खिलाड़ी की तरह खेलते हो तो जीत सकते हो लेकिन यदि दर्शक की तरह देखते हो तो सिर्फ ताली बजा सकते हो या दुखी हो सकते हो पर कभी जीत नहीं सकते!!
-
जब भी कोई बात बिगड़ती है
तो लोग कहते हैं ...
"ताली हमेशा एक हाथ से नहीं बजती...."
बात तो सही है पर इन सबके बीच हम ये क्योंनहीं ध्यान दे पाते...
कि इन दो हाथों में एक हाथ तो हमारा भी होता है...
एक बारगी ये नहीं सोचते कि ग़लती हमारी तरफ से भी तो हो सकती है ना.....-
Log apni galti chupane k liye khte h
ki taali
ek hath se nahi bajti,
lekin koi ye ni dekhta
ki taali bjane k liye
hath phele kisne uthaya tha....???-
खिलौने टूट जाते है
हरदम होता आया है खिलौने के साथ..
उछलना कूदना बस उनके हाथ ।
खुशिया का भांडार दुनिया की खुशी
फूटफूटकर रोना बस उनके हाथ ।
अक्सर टूट जाते है खिलोने
सुहाने सफर की यादें बस उनके हाथ ।
भूलकर हँसकर तालियां बनकर
करीब रहकर अनजान बनना बस उनके साथ
दूरियोंकि तारीफ़ बस उनके हाथ
आसमाके सितारे बस उनके साथ ।
✍️
संगिता वेताल
-
Aksar Kaha jata hai ke taali ek haath se nahi bajti...
Bilkulll sahii baat.!!
lekin ye bhi sach hai ke kabhi vo taali
Bajaane wale dono haath ek hi insan ke hotey hain.
Aur vo taali dusro'n ke liye bajti hai,
Kabhi izzat se, kabhi kisi ki zillat par, to kabhi kisi ko tamasha samjh kar..-