जिंदगी से सीखा :-
इंसान के पास,
पैसों के साथ दिल
और दिल के साथ पैसा होना बहुत जरुरी है....
नही तो कहानी अंधूरी रह जाती है!🙂-
Ashi Gupta
(Ashi gupta)
39 Followers · 9 Following
:- dil_ki_baat❤👉❤dil_k_sath
Joined 23 May 2018
12 AUG 2023 AT 1:41
28 APR 2021 AT 0:09
जिंदगी के ऐसे सफर पर चल रहे है अब हम,
जहां अजनबी दोस्त,
और दोस्त अजनबी बन रहे है!!-
18 JAN 2021 AT 10:14
वो ज़िन्दगी में filter की तरह आए,
और अनचाहे Update के साथ चले गए......-
9 JAN 2021 AT 0:37
Excel और प्यार दोनों एक जैसे है...
हर दम यही लगता है,
कि अभी बहुत कुछ बचा है इसमें सीखने को...😁-
6 JAN 2021 AT 1:40
उन्होंने दोस्ती की जगह प्यार दिया था
फिर ना प्यार दे पाए ना दोस्ती....-
5 JUN 2020 AT 23:44
वो तुम्हें चांद पर ले जाएंगे
पर याद रखना
वो तुम्हें जमीन भी दिखायेंगे...
-
18 MAY 2020 AT 18:47
हर खेल को जीतने के लिए
हम आखिर तक लड़ते है,
लेकिन ज़िन्दगी के खेल में
हम पहले ही हार मान जाते है....-
17 MAY 2020 AT 18:30
मेरी ज़िंदगी का हिस्सा थे तुम
पर अब सिर्फ एक अंधुरा किस्सा हो तुम....-
11 MAY 2020 AT 16:29
सुनो,
ये ही समझ कर अपना लो मुझे
कि चांद भी बिन दाग के अंधुरा होता है.....-