QUOTES ON #SUSHANTSINGH

#sushantsingh quotes

Trending | Latest
2 JAN 2021 AT 23:54

क्या आपको ये ज़माना कभी भुला सकता है ?
आप तो वो खुशबु हैं जो हर-पल हर साँसों में महकते हैं,
तो क्या ये ज़माना चाहकर भी अपनी साँसों को रोक पा सकता है ??

क्या आपसे फास़ले कोई भी शख्स बना सकता है ?
आप तो वो धुन हैं जो पल-पल हर दिलों में धड़कते हैं,
तो क्या कोई शख्स चाहकर भी अपनी दिल की धड़कन को रोक पा सकता है ??

क्या आपको अपनी यादों से कोई भी मिटा सकता है ?
शा़यद ये वक़्त तो किसी-पल भले ही थम सकता है,
मगर क्या आपका नाम ईतिहास के पन्नों से कोई मिटा सकता है ??

MISS YOU ..........

-


14 JUN 2020 AT 15:52

हार में भी जित ढुंढना,
तुम ने सिखाया...
कोशिष में जित हैं,
यह तुमने बताया...

ना जाने यह जिंदगी का
कौन सा पडाव आया...
सब के दिलों पर राज करता था तू;
तेरे दिल को कोई समझ न पाया...

-


14 JUN 2020 AT 16:48

इस संसार को तुझे छोड़कर जाना क्यों पड़ा ,इन रिश्तो को तोड़कर तुम्हें जाना क्यों पड़ा कौन सा दुख था जो दिल में छुपाए बैठे थे कौन सा गम था जो आंसुओं मे डुबोये बैठे थे |

-


2 SEP 2020 AT 16:30

इतनी सी इल्तज़ा है तुझसे, ए खुदा
हिफाज़त से रखना तू उसको ज़रा।। जो करोड़ों दिलों की धड़कन था जो आजमाइश था हर धड़कन की। एक सितारा था वो इस ज़मीं का ,या कोई था फरिश्ता तेरे आशियां का, गुज़ारिश है तुझसे ए मेरे खुदा, करदे रोशन उसे फिर इस "जहां" लौटा दे उसे फिर से वही ज़िंदगी ।चाहे तो बदले में मेरी ये ज़िन्दगी ले ले।।
ये ज़िंदगी ले ले

-


18 JUN 2020 AT 16:39

Tariff bhi utni ki, jitni koshish,lagan aor mehanat ki.....
khud bane ho tum ye teri pehchan thi....
Muskuraata chehra, hamesha yad rahe dilo mein tune aysi tasveer banaadi.....❤️😔

-


20 JUN 2020 AT 7:54

नाम लिया जाएगा तेरा कुछ ऐसी अनहोनी में ।
कल ही तो देखा था तुमको शाॅट लगाते धोनी में ।।
सोनचिरैया उड़ जाएगी कहाँ पता था हमको भी ।
तुम भी ऐसे टूटोगे ये कहाँ पता था तुमको भी ।।
याद आओगे हमको तुम ये कहने वाली बात नहीं ।
दोर-त मगर तुम ये कर दोगे ऐसे तो हालात नहीं ।।

-


15 JUN 2020 AT 15:06

जिंदगी अब तेरी बेवफाई बढ़ती जा रही है,💔

तभी तो लोग हंसकर मौत से वफा कर रहे हैं ।💔💔

-


14 JUN 2020 AT 22:21

Depression has a face of its own.
A face, which nobody can see it.

-


30 JUL 2020 AT 17:11

I totally agree with this.... yes Sushant has been murdered it's not suicide....and even today I cant believe he is not alive among us....😪😪 the first celebrity for which I am feeling so sad....
We want justice for Sushant... CBI investigation and those bloody people who are all involved for this should be given huge punishment.........

#Jistice for Sushant Singh Rajput #
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏



-


21 JUL 2020 AT 22:38

अब मत खोलना मेरी जिंदगी की पुरानी किताबों को क्योंकि मैं जो था वह मैं रहा नहीं, और जो मैं हूं वह किसी को पता नहीं।😓😓

-