कमबख्त ना चैन से नींद आती है मैं चैन से मौत
धीरे धीरे दर्द दे रही हैं जिन्दगी जो एकदम से सुला दें मुझे वो आराम चाहिए
🙏🙏🙏-
पहले कमाते नही थे तो दिल खोल के पैसा उड़ाते थे
और जब कमाने लगे तो खर्च करने में कतराते हैं
पहले दिन भर खाली थे और आज वक्त ही नही हैं अपनो को देने के लिए
जब लोग दूर होने लगे तो पता लगा पैसा कितना जरूरी हैं जिंदगी जीने के लिए-
मेरे सपने मेरी उम्र से ज्यादा बड़े हैं
पर उन्हें पूरा करने के लिए मेरे हौसले भी जिद पर अड़े हैं-
दुनिया का सबसे मुश्किल काम करने लगा हूँ मैं ,
बस अपने काम से ही काम रखने लगा हूँ मैं ।
अगर लगता है किसी को मतलबी हूँ मैं ,
तो हाँ मतलब के लिए अब खुद को भी इस्तेमाल करने लगा हूँ मैं ।।
💔-
ये रातों का अंधेरा मुझसे कुछ बोलता हैं
दर्द-ए-राज जो थे दफ्न वो धीरे धीरे खोलता हैं
ये हवाएं तेज हो रही हैं शायद आंधियों को गुमान आने वाला हैं
कोई तो रोक लो यार , आज फिर से दिल में तूफान आने वाला हैं ।।-
ये वक्त , जज्बात , हालात , हर एक बात , ये हवाएं सब मेरे खिलाफ़ बह रही हैं
दुनिया एक जंगल हैं और तू एक शेर , तुझे जीतकर राज करना हैं इस पर ;
बस ये मेरी मां मुझसे कह रही हैं ।।-
ये मुसीबतें तोड़ सके मुझे इतना कच्चा नही हूं मैं ,
हालातों से लड़ना आता हैं अब मुझे; इतना बच्चा नहीं हूं मैं
🙏🙏🙏-
कुछ रिश्ते खामोश ही अच्छे लगते हैं
लफ्जों से उनके मायने बदल जाते हैं ......
🤗
-
दिल में बहुत दर्द हो और होठों पर मुस्कुराहट
तो समझ लेना वक्त से पहले बड़े हो गए हो ❤️-
मुझे कफन की नहीं भोले की भस्म की जरूरत हैं ,
ये मोह रूपी शरीर तो मेरी मौत के बाद वैसे भी कफन होना है।
❤️-