जिंदगी एक खामोश,,,,,,,,,,,बना है,
उसे पर लिखकर हमें आगे बढ़ाना है,
-
Insta id - @thoughts_by_heart_01
ज़िन्दगी को कौन समझा,
जिसे अपना,,,, समझा,
वहीं बेगाना ,,,, समझता,
और जिसे भी बेगाना समझते
हैं वहीं अपना समझते,,,,,, हैं।।
-
एक अधूरा गुलाब ,है,
तूं ही मेरा ख्वाब ,,,है,
तूं ही मेरी मोहब्बतें है,
तूं मेरा पहला प्यार है।।-
अश्क भी तूं इश्क़ भी,,,,, तू,
मेरे प्यार की हर मुरीद भी तू ,
मेरा रब भी तूं मेरा सब भी तूं ,
मेरा बस कुछ,,,,,,,,,,,,, तूं ।।-
कतरा कतरा भी बह,,,,, गया प्यार ,,,,,,,,,,,,में,
मां बाप को छोड़ आए अनाथालय के दरबार में,
अब हम भी बैठे हैं अकेले हमारे संसार में,
बहुत कुछ खो दिया हमने पहले प्यार में,
अब आ गए हम भी उसी दरबार में
अब बैठे हैं अकेले हमारे संसार में ।।-
इसीलिए तो ये रिश्ते,
बेवजह ही रोते हैं,
किसी और की
खुशियां देखकर,
अपने आप से
बहुत खुश होते हैं।।-
हारना फितरत नहीं मेरी,
उस हार को जीत में बदलना है,
इतना मुझे दोड़ना है,,,,,,,,,, की ,
सबसे आगे निकलना,,,,,,,,,, है।।-
बसंत पंचमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
अब के ये पसंद सबके लिए खुशियां लेकर आएं ।
छोटी सी जिंदगी में बहुत सारे रंग दे जाएं ।
अब के ये पसंद सबके लिए खुशियां लेकर आएं।।-
छोटी सी दुनियां की बड़ी
उम्मीद हो तुम,
प्यारी सी मुस्कान हो तुम,
सपनों का ख्वाब हो तुम,
ऐसे ही हमेशा मुस्कुराते रहना ,
क्यूं की हमारे जीवन की छोटी सी
आशा हो तुम ।।
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
जतिन 🎂🎂🎂🎂🥳🥳🥳🥳
-
दर्द न जाने बेदर्दी बेवजह ज़ख्म दें गया था ,
मेरी हर सांस पर बस उसका ही नाम लिखा था।
जब भी उसकी याद आती थी ,आंसुओं से पूरी
रात गुजर जाती थी ,ना वो था ना उसका साया था ,
बस हर वक्त उसने मुझे रुलाया,,,,,,,,,,,,, था ।-