अपने जज्बातों की नुमाइश से बेहतर
अब मुझे ख़ामोशी अच्छी लगती है
फरेबी दुनिया से धोका खाकर
अब अपनी बाते ही सच्ची लगती है
दुनिया के इस शोर से बेहतर
अब मुझे ख़ामोशी अच्छी लगती है
बया कर जज़्बात अपने
दुखा ना दू दिल किसी का
इस एहसास से बेहतर
अब मुझे ख़ामोशी अच्छी लगती है
अब हर रिश्ते को परख लिआ
किसी के कांधे सर रख रोने से बेहतर
अब मुझे खामोशी अच्छी लगती है.-
To,
The endless source of Inspiration,
The incredibly consistent role model,
The spreader of Wisdom,
The epitome of Happiness,
The giver of hope,
The ray of light in others lives.
Wish you luck, happiness, prosperity,
today and always.✨
Happy birthday di❣️
-
When I was shattered emotionally,
Her words done the magic...
Her words were always behind me like a hope of light!
I don't know ..why???
When she said that,"Because I believe you!"
I can't stop my emotions...and I started crying in front of her...
May be I cried because of a precious word "believe."
First of all, the thought was kept in my mind.. 'A Quote',
"Your Lack Of Dedication Is An Insult To Those Who Believes In You."
And I don't want to lose her belief on me..
Because first time she expressed something to me...
Her words still buzzing in my ear...
"Your Defeat Will Be My Defeat."
And I don't want to saw her in a defeated manner,
So how can I lose her trust...!!
I tried my level best...-
दोस्त बहुत है पर तुझ जैसा कोई नही
तेरी दोस्ती ने बताया तारे जमीन पर भी होते हैं
तेरी दोस्ती ऐसी जो पानी मे भी मेरे आँसू तलाशें
तेरा मेरा रिश्ता दोस्ती नही दोस्ती से कुछ आगे है
आंसू मेरे पर रोता दिल तेरा भी हैं
बढ़ना चाहा था मैंने अकेले
छोड़ के तुझे आगे दूसरों के साथ,
कैसे धन्यवाद करू किस्मत का जो मुझे तेरे पास रोक लिया
तुझ से लड़ता हूँ झगड़ता हूँ पर साथ तेरा ही चाहता हूँ
मेरी हिम्मत और समस्याओं का हल तू ही है
मेरे हर अँधेर में उजाले की किरण तू ही हैं
दौड़ने लगा हू में तेरी दोस्ती के सहारे खुले आसमाँ में
शून्य ही अच्छा हूँ तेरे बिना में क्योंकि
साथ होता हूँ तेरे तो दस गुना हो जाता हूँ।
तू मेरा वो आईना बन गया जिससे कुछ छिपा नही
इस अनगिनत भीड़ में भी तुझ जैसा कोई दिखा नही
मेरी ज़िंदगी का सबसे सुन्दर पन्ना है तू
एक अनगिनत अनकहा किस्सा हैं तू
दिल से निकली है ये दुआ हमारी
जिन्दगी में मिले आपको खुशिया सारी
गम न दे खुदा आपको कभी
चाहे तो एक ख़ुशी कम कर ले हमारी
THANK YOU MY BFF-
True success is when you are
able to support the one in need.-
Maturity is not about talking 24/7 with your partner but understanding that everyone needs their personal space too. Maturity is when both of you communicate the good as well as bad things rather than walking out of a fight angrily. It's about being a support system for each other. It's not about exchanging gifts but marking little efforts daily for your beloved. Maturity is about understanding that there is no 'I' or 'You' in a relationship but 'We' and 'Us'. It's all about being a friend, a second parent, a teacher, a best friend and of course a partner for life i.e. your better half.
-
बार बार टूटकर भी
मैं खुद को फिर समेत लेती हू,
तेरी रूह को महसूस कर
मैं फिर से जिंदा हो जाती हू।-
हस रहा है तुझपे तेरा ही वजूद, ए इंसा
कि तेरे हालात तो तुझसे भी बुरे निकले।।-
I met you just few months before
Yet our bond is so strong
You're more than just a friend
You're an angel of my life
When I awake in morning’s hush
You're the first thought of mine
You're the sunlight on ripened grain
You're the God's best gift of mine
I'm always fine, If you're mine
& I will chase you everywhere
So, Take my hand & walk with me
Across the sands of time.-
परियाँ होती है नीले आसमां में
माँ से खूबसूरत कहाँ है कोई जहाँ में,
उंगली पकड़ के दिखाया जमीं-आसमां है,
मेरी दुनिया तो सीमित है माँ में,
हमनें रब को तो देखा नहीं पर,
नूर है माँ जमीं पर खुदा का,
चाहत चाँद को पाने की नहीं है,
माँ की गोद ही सुनहरी जमीं है।।-