-
College Student🧑🏫
ɪ ʟɪᴠᴇ ɪɴ ɪɴᴅɪᴀ'ꜱ ᴄᴀᴘɪᴛᴀʟ!😍
➡️I❤... read more
मौसम बदल जाते है
तुम भी बदल जाना
भूला कर मोहब्ब्त की यादें
आगे बढ़ जाना
जब लोग पूछेंगे वजह
तो उनसे कह जाना
कोई शहर पुराना था
अब हमें नहीं है वहां जाना...!
भूल जायेंगे एक दिन खुद को भी
पर उसे नहीं है भूलाना
दिल में तो उसे बसाए रखना है
पर उसे ये नहीं है बताना
मौसम की फिज़ा जिस ओर हो
हमें भी है उस ओर ही है बढ़ जाना
सब कुछ भुला कर आगे बढ़ेंगे
पर उसे नहीं है भूलाना...!
मौसम बदल जाते है
तुम भी बदल जाना...!-
ख़ामोशी से बढ़ कर कोई अल्फाज़ नहीं होता
उस में छुपी हुई जज्बातों का कोई किताब नहीं होता!
लोग तो यूं ही अपने अल्फाजों को फिजूल में बयां करते है
जो समझ जाएं ख़ामोशी को उससे बढ़कर कोई इंसान नहीं होता!-
ना हक़ीक़त ना फ़साना है
हमें तो बस तेरे संग छोटी सी जिन्दगी बसाना हैं!-
तुम वापस आओगे ये दिल हर रोज़ कहता है,
मैं कैसे समझाऊं इसे जाने वाले कभी लौटा नहीं करते!-