मेरी माँ की मैं क्या ही बात करूँ
मेरी भूलों को अक्सर हँस कर माफ़ कर दिया करती है
लेकिन जब दुखाता हूँ दिल किसी मैं
समझाने को सही राह मुझे दुःख दिया करती हैं खुद को
मैं क्या करूँ उनका मुझे इतना प्यार जो करती है वो
कैसे बताऊँ उनकी रहमतों के बारे में तुम्हें
उनकी रहमतों से मेरी जिंदगी में खुशियों की बहार है
मैं चाहें कितनी भी बार मैला हो जाऊँ
वो हर पल हँस कर मुझे साफ कर दिया करती हैं ।।-
my thought 7899 please support
दामन फैलाये खड़ा हूँ उस दर पर 💖😘
जहाँ अल्फ़ाज़ याद नहीं रहते 😘😘
माँगू तो क्या माँगू उस दर से 😘😘
तेरे सिवा कुछ और याद नहीं रहता 💖😘😘-
* तेरी रहमत पर जो अगर लिखने लग जाऊँ माँ
*तो लग जाये साल हजारों माँ
*मेरी कलम तो पहले ही छोटी है "माँ"*
और एक तेरी महिमा हैं माँ जिसका कोई ओर नहीं
तुम ममता का सागर माँ तुम से है जीवन मेरा माँ-
*मुस्कुराहट उनकी ऐसी हैं
जैसे जन्नत का कोई नजारा हो !!
माटी भी चंदन बन जाती हैं उनकी
जिनके सिर पर हाथ माँ के सहारे का हो !!-
अब क्या ही लिखूँ में उसके लिये
जिसके ख्याल से मेरा दिन बन जाता है
जब जब आँखे तलाश करती है उसे
ढूंढता फिरू फिर जगह जगह उसे
अब दिल की अपने अब क्या ही कहूँ
जो खोया उसी मे रहता है
दिल में वो ही रहती है मेरे
यहां जोर उसी का चलता है
जब जब लिखता हूँ उसके लिए
अल्फ़ाज अधूरे पड़ते हैं
अब क्या ही कहूं मैं उसके लिए
जिसके ख्याल से मेरा दिन बन जाता है-
दोस्त बहुत है पर तुझ जैसा कोई नही
तेरी दोस्ती ने बताया तारे जमीन पर भी होते हैं
तेरी दोस्ती ऐसी जो पानी मे भी मेरे आँसू तलाशें
तेरा मेरा रिश्ता दोस्ती नही दोस्ती से कुछ आगे है
आंसू मेरे पर रोता दिल तेरा भी हैं
बढ़ना चाहा था मैंने अकेले
छोड़ के तुझे आगे दूसरों के साथ,
कैसे धन्यवाद करू किस्मत का जो मुझे तेरे पास रोक लिया
तुझ से लड़ता हूँ झगड़ता हूँ पर साथ तेरा ही चाहता हूँ
मेरी हिम्मत और समस्याओं का हल तू ही है
मेरे हर अँधेर में उजाले की किरण तू ही हैं
दौड़ने लगा हू में तेरी दोस्ती के सहारे खुले आसमाँ में
शून्य ही अच्छा हूँ तेरे बिना में क्योंकि
साथ होता हूँ तेरे तो दस गुना हो जाता हूँ।
तू मेरा वो आईना बन गया जिससे कुछ छिपा नही
इस अनगिनत भीड़ में भी तुझ जैसा कोई दिखा नही
मेरी ज़िंदगी का सबसे सुन्दर पन्ना है तू
एक अनगिनत अनकहा किस्सा हैं तू
दिल से निकली है ये दुआ हमारी
जिन्दगी में मिले आपको खुशिया सारी
गम न दे खुदा आपको कभी
चाहे तो एक ख़ुशी कम कर ले हमारी
THANK YOU MY BFF-
जिंदगी में कोई तुमसा प्यारा नही मिला,
जिंदगी में कोई ऐसा न्यारा नही मिला,
जो सम्भाल कर रखें दिल मे हमें अपने ,
इतना कोई तुमसा प्यारा नही मिला ।।-
*किसी की सूरत बदली
किसी की नियत बदली,*
*जब से पकड़ा तूने हाथ मेरा माँ 😊*
* मेरी तो किस्मत ही बदल गई😍*-
*क्या लिखूँ आज....अल्फ़ाज़ सारे शून्य है....*
*नाम जपना माँ का....इसी में सारे पुण्य है....❣*-
वो मेरे आस-पास रहती है,
दिल, सांस और ख्वाबों से होकर वो गुजरती है,
चाहकर भी मैं कभी थाम नहीं पाया उसकी बाहें,
वो मेरा अधूरा इश्क़ है,
सुना है इश्क में ऐसे ही अन्दर ही अन्दर आग सुलगती है,
दिल की बातें कितना छुपाओगी,
अब तो कह दो, अगर इन बैचेन निगाहों में इश्क है,
तो गले लगा लो।-