और आज कुछ...
पंक्तियांँ समर्पित हैं...
मोदी कैबिनेट के...
राज्य मंत्री...
प्रताप चंद्र सारंगी...
जैसे समाज..
सेवक को...
वाकई हम सब...
को गर्व होना चाहिए...
ऐसे राजनेता पर...-
मैं अकेले रहने के लिए इतना मुर्ख हूं कि
अकेले धूल भरे फर्श पर लेट जाऊँगा
मैं सूरज उगने से पहले उठ जाऊंगा
दोपहर के भोजन के लिए
सब्जियाँ तैयार करना प्याज, लहसुन, बीन्स, इत्यादि
और फिर अपने आसपास की चीजे के साथ
संगति बना लूंगा
या मृत परिवार से बात करने के लिए उन्हें निमंत्रण दूँगा
क्या कहा…, " मैं पागल? ( समाजवादी ),"
मैंने पहले आपकी दुनिया में घुलने-मिलने की कोशिश की है,
और मुझे निराशा मिली।
हाँ पर किताबें मेरी अच्छी दोस्त रहीं है,
बाकी बाहर सब असफल रहा।....
..-
Individualism is overrated. We live as a society and grow as a civilization.
-
// Irony //
The fact is society puts pressure on people but, the irony is people here are being a society crushing the socialite despite being a socialist.-
भूमि से धरा तक का सफर
करके समाजवाद का नारा प्रखर
जोड़ा हर समाज जाकर घर घर
आज हो गये 'धरती पुत्र' अधर ।-
समाजवादी:-👇
यह शब्द 42 में संविधान संशोधन द्वारा संविधान में शामिल किया गया। समाजवादी शब्द से आशय है "समाजवादी" शासन व्यवस्था या प्रक्रिया से नहीं बल्कि समाजवादी लक्ष्यों एवं आदर्शों से हैं। अतः राज्य का यह लक्ष्य होगा कि गरीब से गरीब व्यक्ति को भी जीवन के लिए आवश्यक साधन मिले तथा भौतिक संसाधनों का समान बटवारा हो-
If i am in the state of Negativity,
You are in state of Denial
Accept that!
-
फसल बीमा न दो मुझे
बताओ कि नदियांँ क्यों सूखी है?
इंसान हैं वो सिर्फ विचारधारा नहीं
कभी पुछो, कब से भुखी है
मैं बदला हूं, बदलता रहूंगा
समय के साथ, पर सही चुनूंगा
मैं चुनूंगा मानवता अगर
विचारधारा उससे अलग होगी।
मैं पूछता हूं जरा सुनो
गिरगिट होना गुनाह क्यों है?
जब मरने की इजाजत
संविधान नहीं देता।-
"कोई कहता खुद को सोशलिस्ट है
मग़र असल में ट्रेडिशनलिस्ट है
जो समझता खुद को नेशनलिस्ट है
हरकतें उसकी ज़्यादातर फ़ासिस्ट हैं
कहाँ पीछे है कम्युनिस्ट भी
दूर नहीं है उससे बॉटमलेस पिट भी
लेकिन मुझे क्यों डराते हैं लोग
जब मैं कहती हूँ मैं फेमिनिस्ट हूँ
जबकि वही तो असल में इक्वलिस्ट है,
बाकि सब तो पास्ट में चले जायेंगे
फ्यूचर में सभी फेमिनिस्ट बन जायेंगे...-
भारतरत्न डाॅ. बाबासाहब अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिन पर उनकों शत: नमन् 🙏🙏🙏
-