Poetry is my whiskey.
Exhaling hate.
Aloof loving myself.
Carrying hope.
Ecstasies are waiting.-
That star among those stars in the sky , aloof distant and shy .
Among thousands of lullaby ,
I'm looking at it and cry .-
From since idea of society emerged . As a human nothing is more important than self-respect . And it only comes from self-conscience. No matter how difficult the path is .
-
संसार में गर्मी यूँ ही नही हो रखी है ,
जंगल जल रहे हैं ! संसाधन जल रहे हैं ! सभ्यताएं जल रही हैं ! भावनाएं जल रही हैं ! रिश्ते जल रहे हैं ! लोग जल रहे हैं !-
America is the master of terrorism and Pakistan is its beloved slave.
-
Terrorism and Communalism have no religion. They have vested interest and agenda.
-
बचपन में सुनी थी सपनों को जिंदा रखने की कहानियाँ । जवानी में पता चला अगर वक्त हाथ में न हो तो जिन्दा सपने भी दम तोड़ देते हैं !
-
लाखों दरख्त़ करोड़ो जख्म़ और
गम सिर्फ तन्हाई का !
अरे मुर्शद, यहाँ जमाना परवाने पर भारी है ।
चलो ये भी शायद वक्त है !
असल मुद्दा ये है की यहाँ मोहब्बत भी दुश्वारी है ।-
वो दर बता वो घर बता
जहाँ तू मुक़म्मल बसता है ।
या फिर आज भी तू
दर दर भटकता है ।
बेशक मुतलक़ मोहब्बत नही है !
अगर वादो से लिपटे लम्हे ज़हन में आ जाये
तो पूछना लाज़िमी है
क्या तू मृषा वादे आज भी करता है ?-
गीली सुलगती लकडिय़ां हैं ये दोस्त ये रिश्तेदार,
पास रहें तो जलन रखते हैं, दूर रहें तो धुआं देते हैं।
~ संतोष आनंद-