तुम्हें खोउ या पाउ
समझ नहीं आता
कहा जाउ-
मुहब्बत तो बहोत दूर की बात है
तुमतो मेरे सोचने का भी कर्ज़ नही चुका पाओगे..!-
" ज़िन्दगी खुश रहने के लिए मिली है,,
इसे सिर्फ गम में रेहकर....
मत गुजारो...।।।-
Kavi alvida mat khna ..tiktok ki tarah ..nii to 125 crore gayab ho jayenge ek sath
-
Use pal bar dekhne ka shoq toh hai
Per use pane ki chahat nahi
Use sochne ki khwahish toh hai
Per us se milna nahi
Wo chand ki terha bohat dur hai
Jo kabhi zameen ko chuta nahi-
अजीब तरह से गुज़र रही है जिंदगी सोचते कुछ है "करते कुछ है " होता कुछ है!!❤️❤️
-
खूब मुसकाते बचचे
अपना सुकून पाए है
गोद आते ही उनके मासूम चहरे
खुशी से खिल-खिलाये है
आते ही चीज़ -दिलाओ
चीज़- दिलाओ की रट लगाए है
रोते भी ,उतारने की ज़िद भी करते
उतरने पर फिर गोद- लो
गोद- लो चिललाये है
यह मासूम शैतान भी ना!
-
तुम्हें पाना मेरे किस्मत में नहीं
और
तुम्हें पाने की तमन्ना किस्मत को काटती नहीं-
कर लेना अपनों की समय पर कद्र ..!
वर्ना समय रेत की तरह फिसलेगा ..
और मन की बातें अपने साथ ले जाएगा ...!
इन बातों का फिर कोई मायना नहीं रहेगा ...
जब उसे सुनने के लिए ही ,
कोई अपना नहीं रहेगा...!-