Beena Shah  
516 Followers · 19 Following

read more
Joined 29 July 2020


read more
Joined 29 July 2020
4 HOURS AGO

किस के लिए ये भी पता नहीं
और कब तक रहेगा पता नहीं
फिर भी कर रही हूँ
शायद एक नये मोड के इंतेजार में!

-


4 HOURS AGO

ख़ुद को पहचानना बहुत जरूरी है
यही है सफलता की कुंजी
आत्म स्वीकृति बहुत जरूरी है
इसी से मिलती सच्ची ख़ुशी

-


4 HOURS AGO

जब भी मैं खुदा से प्रार्थना करती,
मन ही मन उससे ये सवाल पूछती।
जिंदगी के हर संघर्ष के पीछे का राज क्या है ?
मुझे तकलीफ देने के पीछे का इरादा क्या है ?
एक मेरे सिवा सब के सर पर तेरा हाथ क्यों है?
बिन कुछ मांगे सब पे तू मेहरबान क्यों है ?
एक दिन मेरा भाग्य खुला,
जब सपने में मुझे मेरे सवालों का जवाब मिला।
सुख और दुख कर्मों के अधीन है,
तेरी किस्मत में जो लिखा है वो ही तेरा नसीब है।
तेरे संघर्ष से ही तेरा भाग्य खुलेगा,
परिश्रम से ही सफलता का सूरज चमकेगा।
तब मैंने सच्चे दिल से अपने कर्मों पर गौर फरमाया,
मेरी प्रार्थना के उत्तर ने मुझमें एक अनूठा बदलाव लाया।

-


20 HOURS AGO

कुछ अलग था उस शाम में
जो मुझे बुलाये जा रही थी
हवा की लहरों के संग नाचती
मधुर मुस्काये जा रही थी
मैं दूर खड़ी चुपचाप उसे देख रही थी
उसकी ख़ुशी में खुश होकर
गुनगुनाए जा रही थी।

-


YESTERDAY AT 14:00

हम भी देखते हैं सपने जो हमें पसंद है
पर जरूरी तो नहीं कि वह सबको पसंद आए
फिर भी हम अपनी सोच बदलते नहीं
क्योंकि हम जानते हैं हमें कहां जाना है।

-


YESTERDAY AT 13:59

खुद से मिलने की खोज जारी रहे
जिंदगी में कुछ करने की खोज जारी रहे
सबको सब कुछ मिलता है ऐसा जरूरी तो नहीं पर जो अपने हिस्से में है वह ढूंढना जारी रहे
कोई कुछ भी कहे कुछ भी करें हमें क्या
अपने मंजिल की तरफ आगे बढ़ने की सोच जारी रहे।

-


YESTERDAY AT 11:31

सुबह के भूले जब
शाम तक घर लौट आए
तो अच्छा लगता है
हमें तो अपना हर सपना
आजकल सच्चा लगता है।
खोये हुए रहकर भी अपनी दुनिया में
हकीकत से जुड़े हुए हैं
इसीलिए तो अपनों के साथ वक्त बिताना
अच्छा लगता है।

-


1 JUL AT 20:02

फूलों सी नजाकत है उसमें
पानी सी चंचल है वो
सूरज की तरह चमक है उसमें
चंदा सी शर्मीली है वो!

-


1 JUL AT 20:00

जब जिंदगी तुम्हारे पास
मुस्कुराती चली आएगी
तब तुम रोक न पाओगे खुद को
आगे बढ़ते जाओगे उसकी ओर
ऑंखों में चमक और दिल में नई आस लिए
मुस्कुराते हुए उसका साथ निभाने!

-


1 JUL AT 19:57

सिर्फ तुम्हें चाहा,
बाकी सब किया नजर अंदाज ।
चाहे कुछ भी हो हालात,
नहीं बदलेंगे मेरे जज़्बात ।
जैसे हो तुम, बहुत खास हो ।
हमेशा मेरे आसपास हो,
यही काफी है मेरे लिए... !
तुम्हारे लिए ही सपने सजाती हूॅं,
हर पल खुशियों की कामना करती हूॅं ।
खास हो तुम तभी तो पास रखना चाहती हूॅं ।
हर पल उम्मीदों से जुड़ी,
तुम्हारी आस बनना चाहती हूॅ़ ।
स्वीकारो मेरा प्यार,
देदो मुझे उपहार ।
तुम संग मुलाकात का,
जीवनभर के तुम्हारे साथ का...!!!

-


Fetching Beena Shah Quotes