किस के लिए ये भी पता नहीं
और कब तक रहेगा पता नहीं
फिर भी कर रही हूँ
शायद एक नये मोड के इंतेजार में!-
I enjoy singing, writing, and reading. I'm learning about mysel... read more
ख़ुद को पहचानना बहुत जरूरी है
यही है सफलता की कुंजी
आत्म स्वीकृति बहुत जरूरी है
इसी से मिलती सच्ची ख़ुशी-
जब भी मैं खुदा से प्रार्थना करती,
मन ही मन उससे ये सवाल पूछती।
जिंदगी के हर संघर्ष के पीछे का राज क्या है ?
मुझे तकलीफ देने के पीछे का इरादा क्या है ?
एक मेरे सिवा सब के सर पर तेरा हाथ क्यों है?
बिन कुछ मांगे सब पे तू मेहरबान क्यों है ?
एक दिन मेरा भाग्य खुला,
जब सपने में मुझे मेरे सवालों का जवाब मिला।
सुख और दुख कर्मों के अधीन है,
तेरी किस्मत में जो लिखा है वो ही तेरा नसीब है।
तेरे संघर्ष से ही तेरा भाग्य खुलेगा,
परिश्रम से ही सफलता का सूरज चमकेगा।
तब मैंने सच्चे दिल से अपने कर्मों पर गौर फरमाया,
मेरी प्रार्थना के उत्तर ने मुझमें एक अनूठा बदलाव लाया।-
कुछ अलग था उस शाम में
जो मुझे बुलाये जा रही थी
हवा की लहरों के संग नाचती
मधुर मुस्काये जा रही थी
मैं दूर खड़ी चुपचाप उसे देख रही थी
उसकी ख़ुशी में खुश होकर
गुनगुनाए जा रही थी।-
हम भी देखते हैं सपने जो हमें पसंद है
पर जरूरी तो नहीं कि वह सबको पसंद आए
फिर भी हम अपनी सोच बदलते नहीं
क्योंकि हम जानते हैं हमें कहां जाना है।-
खुद से मिलने की खोज जारी रहे
जिंदगी में कुछ करने की खोज जारी रहे
सबको सब कुछ मिलता है ऐसा जरूरी तो नहीं पर जो अपने हिस्से में है वह ढूंढना जारी रहे
कोई कुछ भी कहे कुछ भी करें हमें क्या
अपने मंजिल की तरफ आगे बढ़ने की सोच जारी रहे।-
सुबह के भूले जब
शाम तक घर लौट आए
तो अच्छा लगता है
हमें तो अपना हर सपना
आजकल सच्चा लगता है।
खोये हुए रहकर भी अपनी दुनिया में
हकीकत से जुड़े हुए हैं
इसीलिए तो अपनों के साथ वक्त बिताना
अच्छा लगता है।-
फूलों सी नजाकत है उसमें
पानी सी चंचल है वो
सूरज की तरह चमक है उसमें
चंदा सी शर्मीली है वो!-
जब जिंदगी तुम्हारे पास
मुस्कुराती चली आएगी
तब तुम रोक न पाओगे खुद को
आगे बढ़ते जाओगे उसकी ओर
ऑंखों में चमक और दिल में नई आस लिए
मुस्कुराते हुए उसका साथ निभाने!-
सिर्फ तुम्हें चाहा,
बाकी सब किया नजर अंदाज ।
चाहे कुछ भी हो हालात,
नहीं बदलेंगे मेरे जज़्बात ।
जैसे हो तुम, बहुत खास हो ।
हमेशा मेरे आसपास हो,
यही काफी है मेरे लिए... !
तुम्हारे लिए ही सपने सजाती हूॅं,
हर पल खुशियों की कामना करती हूॅं ।
खास हो तुम तभी तो पास रखना चाहती हूॅं ।
हर पल उम्मीदों से जुड़ी,
तुम्हारी आस बनना चाहती हूॅ़ ।
स्वीकारो मेरा प्यार,
देदो मुझे उपहार ।
तुम संग मुलाकात का,
जीवनभर के तुम्हारे साथ का...!!!-