तुमसे मिली मुझे पहचान
पाया मैंने सम्मान
हूँ तुम्हारी शुक्रगुजार
तहेदिल से धन्यवाद-
I enjoy singing, writing, and reading. I'm learning about mysel... read more
योरकोट से सिखा जिन्दगी सँवारना
अपने अनुभवों को कागज पर उतारना
मन की हर बात को शब्दों से सजाना
अपने शब्दों के जादू से दिलोँ को छूना।-
life is about
feeling beauty of
present moments
and accepting the
changes happily.-
किससे भाग रहे हो तुम ?
और क्यों भाग रहे हो तुम ?
सामना करो खुद का
और फैसला करो
अपनी जिंदगी का
मंजिल तुम्हारे सामने है
बस एक इरादे की देर है।-
जिन्दगी से जुड़ी है साँसे
जिन्दगी के लिए हैं साँसे
जिन्दगी सँवारती है साँसे
जिन्दगी भर साथ निभाती है साँसे-
मेरी खिड़की से अंदर आती है
तो ऐसा लगता है जैसे मुझे
यह कह रही हो कि ये नया सवेरा
सिर्फ तेरे लिए है
उठ और अपने सपनों की दिशा में
जल्दी ही आगे बढ़!-
बच्चों जैसा बनकर खेलना सीखो
अपनी प्यारी मुस्कान से
लोगों का दिल जितना सीखो
नए-नए अनुभवों से बदलना सीखो
टेढ़ी-मेढ़ी राह पर संभलना सीखो।-
बदलती राहें जिंदगी की
वह सब कुछ सीखा गई
जो किताबों में नहीं था
टेढ़ी-मेढ़ी राहों को
सहना भी सीखा गई
और बिना किसी सहारे के
चलना भी सीखा गई।
इन राहों के साथ साथ
मेरी किस्मत की लकीरें भी बदल रही है
मुझ में एक नई उम्मीद जगाकर
मेरी नई पहचान बना रही है।-
नाजुक यादें कांच सी नाजुक नहीं होती
बल्कि लोहे की तरह मजबूत होती है
जो हर कठिन समय में हमारा साथ देकर
हमें और भी मजबूत बनाती है।
वो उम्रभर हमारा सहारा बनकर
हमसे ऐसे जुड़ जाती है
जैसे हमारी परछाई हो।-