शरारत
बच्चों सी
बचपन की याद
हमारे दिल के पास
हमेशा जुड़ी हुई है ना
वो है तभी तो मुस्कान है
और जिन्दगी को बहुत रंगीन बनाती है-
I enjoy singing, writing, and reading. I'm learning about mysel... read more
पहले काम जरूरी है फिर आराम
कर्तव्य से बड़ा कुछ भी नहीं
वह है तभी तो हमारी पहचान है
और हमारे जीने की वजह भी!-
जब हमारी जरूरत होती है
तो काम आता है कौन
ये देख कर ही समझ में आता है
कि कौन कितने पानी में है
और कौनसा रिश्ता सच में दिल का है।-
काश ये हुआ ही न होता
तो शायद मैं अपना सपना पुरा कर पाती
काश मुझे पहले ही पता चल जाता
तो शायद मैं खुद को बदल लेती
काश मुझे रोकने वाला कोई मिल जाता
तो शायद आज मेरी मंजिल कुछ और होती
काश जिन्दगी के सफर में कोई साथी मिल जाता
तो शायद आज मैं मुस्कुराकर सब सह लेती।
काश ये काश कभी न होता
तो शायद मैं आज मे खुशी से जी पाती।-
धूप महकी हुई है सूर्य के प्रकाश से
धरती महकी हुई है मिट्टी की खुशबू से
मन महका हुआ है सकारात्मक विचारों से
और जीवन महका हुआ है अपने परिवारजनों से-
बहुत जल्दी होती है
क्योंकि सुबह की शांति में
अपने मन के अंदर झांकना
मुझे बहुत अच्छा लगता है।-
तुम्हारी बातें गहरी दिल को छु जाती है
एक अपनापन होता है उसमें
तभी दिल में ठहर जाती है
दिल से निकली हुई ये बातें
सिर्फ बातें नहीं
एक गहरा सुकून और खुशी देती
मुझको उलझनों से राहत देती है
बस अब यही आरजू है कि
उम्र भर तुम्हारी बातों के संग
जीवन के हर रंग देखूँ और समझूँ-
सुबह ताजी से महकी हुई है
सूरज की रोशनी से दिन भी चहका हुआ है
चलो ऑ़खों में एक नई आस भर के
दिन की नई शुरुआत करते हैं।-
सुबह की एक कप चाय
और सुकून के वो पल
जिसमें न कोई गड़बड़ी
न ही कोई हलचल
बस अपने लिए जीना
अपने बारे में सोचना
आगे को भूलकर
सिर्फ अभी के पलों में जीना-
दर्द तन्हाई का है इसीलिए चुप हो गई हूँ
आजाद हूँ जिन्दगी के आसमाँ में पर खुश नहीं हूँ-