Beena Shah  
542 Followers · 14 Following

read more
Joined 29 July 2020


read more
Joined 29 July 2020
12 HOURS AGO

शरारत
बच्चों सी
बचपन की याद
हमारे दिल के पास
हमेशा जुड़ी हुई है ना
वो है तभी तो मुस्कान है
और जिन्दगी को बहुत रंगीन बनाती है

-


12 HOURS AGO

पहले काम जरूरी है फिर आराम
कर्तव्य से बड़ा कुछ भी नहीं
वह है तभी तो हमारी पहचान है
और हमारे जीने की वजह भी!

-


12 HOURS AGO

जब हमारी जरूरत होती है
तो काम आता है कौन
ये देख कर ही समझ में आता है
कि कौन कितने पानी में है
और कौनसा रिश्ता सच में दिल का है।

-


19 HOURS AGO

काश ये हुआ ही न होता
तो शायद मैं अपना सपना पुरा कर पाती
काश मुझे पहले ही पता चल जाता
तो शायद मैं खुद को बदल लेती
काश मुझे रोकने वाला कोई मिल जाता
तो शायद आज मेरी मंजिल कुछ और होती
काश जिन्दगी के सफर में कोई साथी मिल जाता
तो शायद आज मैं मुस्कुराकर सब सह लेती।
काश ये काश कभी न होता
तो शायद मैं आज मे खुशी से जी पाती।

-


16 OCT AT 13:36

धूप महकी हुई है सूर्य के प्रकाश से
धरती महकी हुई है मिट्टी की खुशबू से
मन महका हुआ है सकारात्मक विचारों से
और जीवन महका हुआ है अपने परिवारजनों से

-


16 OCT AT 13:34

बहुत जल्दी होती है
क्योंकि सुबह की शांति में
अपने मन के अंदर झांकना
मुझे बहुत अच्छा लगता है।

-


16 OCT AT 11:48

तुम्हारी बातें गहरी दिल को छु जाती है
एक अपनापन होता है उसमें
तभी दिल में ठहर जाती है
दिल से निकली हुई ये बातें
सिर्फ बातें नहीं
एक गहरा सुकून और खुशी देती
मुझको उलझनों से राहत देती है
बस अब यही आरजू है कि
उम्र भर तुम्हारी बातों के संग
जीवन के हर रंग देखूँ और समझूँ

-


15 OCT AT 11:56

सुबह ताजी से महकी हुई है
सूरज की रोशनी से दिन भी चहका हुआ है
चलो ऑ़खों में एक नई आस भर के
दिन की नई शुरुआत करते हैं।

-


15 OCT AT 11:53

सुबह की एक कप चाय
और सुकून के वो पल
जिसमें न कोई गड़बड़ी
न ही कोई हलचल
बस अपने लिए जीना
अपने बारे में सोचना
आगे को भूलकर
सिर्फ अभी के पलों में जीना

-


14 OCT AT 19:55

दर्द तन्हाई का है इसीलिए चुप हो गई हूँ
आजाद हूँ जिन्दगी के आसमाँ में पर खुश नहीं हूँ

-


Fetching Beena Shah Quotes