💯 एक हकीकत 💯
अच्छे लोग खुशियां देते है
और बुरे लोग सबक-
जिंदगी हमेशा कुछ नया दिखाएगी
कभी हंसाएगी कभी रुलाएगी
इसपर मत भरोसा रखना
ये जिंदगी है,ना जाने
किस मोड़ पर अकेले छोड़ जाएगी-
मैंने तुझे उस वक्त चाहा
जब तेरा कोई नही था
तूने मुझे उस वक्त छोड़ा
जब तेरे सिवा मेरा कोई नही था-
किसी इंसान को दुख देना इतना आसान है
जितना समंदर में पत्थर फेंकना
मगर
ये कोई नही जानता कह वो
पत्थर कितनी गहराई में गया-
नशा मुहब्बत का हो या शराब का
होश दोनो में खो जाता है
लेकिन फर्क सिर्फ इतना है
शराब सुला देती है
और मुहब्बत रूला देती है-
हम भी फूलों की तरह अक्सर तन्हा ही रहते है
कभी खुद से टूट जाते है कभी कोई तोड़ जाता है-
💯💯 अनमोल मोती 💯💯
पाक है वो रब जो बर्दाश्त से बढ़कर दुख नहीं देता
मगर जब सुख देता है तो इंसान की औकात से बढ़कर देता है-
🥀🥀 चमकते मोती 🥀🥀
सब्र भी रंग लाता है और गुस्सा भी
मगर सब्र के रंगों से जिंदगी हसीन हो जाती है
जबकः गुस्से का रंग मुहब्बत के हर रंग को निगल जाता है-
💯💯 आज की प्यारी बात 💯💯
ज़बान में हड्डी नही होती है मेरे पियारे दोस्तो
लेकिन उससे अदा किए जाने वाले अल्फाज़
दूसरो के गले में हड्डी की तरह फंस जाते है
(अल्लाह सबसे पहले मुझे अमल की तोफीक अता फरमाए)-