कभी चखकर देखिए जनाब
सीतापुर की चाकलेट और मोहब्बत
दोनों मशहूर है-
नगमा तुम्हारे लिए भी कोई गाता होगा,
देखकर तुम्हें सबकुछ भूल जाता होगा।
खुद की नज़र👀कहीं तुम्हें लग न जाये,
तुम से ज्यादा तो, आइना शर्माता होगा।।
-
उसकी मोहबत पे मेरा हक़ तो नहीं लेकिन ,
दिल करता है के उम्र भर उसका इंतज़ार करू !
@Aniket-
कल जो भी होगा बेहतर होगा।✌🏻
मैं आज को आज की तरह जीता हूं।।❣️🤙— % &-
छलक जायेगा दोस्त!
क्यों प्यार का पैमाना लिये घूमते हो।
दर्द की दवा है साथ शायद....
इसीलिये तुम जख्म नये खोजते हो।-
जब भरोसा ही नही तो फिर रिश्ता कैसा?
तुम्हारे शहर मे ये दिखावे का चलन कैसा?
-
तुम लाख बिठा लो पहरे लेकिन तुम्हारे दर पर आऊँगा जरूर....
न उतरा है और न ही उतरेगा कभी तेरी आँखो का सुरूर...!!-
किसने कितना फ़र्ज निभाया,
किसने कितने पत्थर फेंके...
हमने इस कठिनाई के दौर में,
लोगों के असली चेहरे देखे...
डॉक्टर,पुलिस और सफ़ाईकर्मियों में
जीवन्त मानवता के लक्षण देखे...
इस बुरे वक्त के अविस्मरणीय पलों में
हमने सुर-असुरों में भेद है देखे....!!
-