QUOTES ON #SITAPUR

#sitapur quotes

Trending | Latest
25 MAY 2020 AT 15:45

कभी चखकर देखिए जनाब
सीतापुर की चाकलेट और मोहब्बत
दोनों मशहूर है

-


7 SEP 2020 AT 14:18

नगमा तुम्हारे लिए भी कोई गाता होगा,
देखकर तुम्हें सबकुछ भूल जाता होगा।

खुद की नज़र👀कहीं तुम्हें लग न जाये,
तुम से ज्यादा तो, आइना शर्माता होगा।।

-


11 JUN 2020 AT 5:14

उसकी मोहबत पे मेरा हक़ तो नहीं लेकिन ,
दिल करता है के उम्र भर उसका इंतज़ार करू !
@Aniket

-


28 JAN 2022 AT 9:54

कल जो भी होगा बेहतर होगा।✌🏻
मैं आज को आज की तरह जीता हूं।।❣️🤙— % &

-



कभी चख कर देखिये जनाब
बहुत मशहूर है
ये सीतापुर की चॉकलेट...

-



छलक जायेगा दोस्त!
क्यों प्यार का पैमाना लिये घूमते हो।

दर्द की दवा है साथ शायद....
इसीलिये तुम जख्म नये खोजते हो।

-



जब भरोसा ही नही तो फिर रिश्ता कैसा?

तुम्हारे शहर मे ये दिखावे का चलन कैसा?

-



तुम लाख बिठा लो पहरे लेकिन तुम्हारे दर पर आऊँगा जरूर....
न उतरा है और न ही उतरेगा कभी तेरी आँखो का सुरूर...!!

-



किसने कितना फ़र्ज निभाया,
किसने कितने पत्थर फेंके...


हमने इस कठिनाई के दौर में,
लोगों के असली चेहरे देखे...


डॉक्टर,पुलिस और सफ़ाईकर्मियों में
जीवन्त मानवता के लक्षण देखे...

इस बुरे वक्त के अविस्मरणीय पलों में
हमने सुर-असुरों में भेद है देखे....!!

-