सपने पूरे करने है अपने नहीं अपनो के l
-
सबसे अच्छे पिता
सबसे कम ज़रूरतों में रहने की सलाह देते हैं
और माँएँ बताती हैं अनाज का एक दाना एक अशर्फ़ी के बराबर है एक दाना अगर खेत में गिर जाए तो एक पौधा तैयार हो जाता है एक पौधा सैकड़ों पौधों को जन्म दे सकता है
अच्छी बहनें घर से विदा होने के बाद माँ-बाप और भाई की चिंता करती हैं वे अपने असली घर से विलग नहीं होतीं
जीवन में अच्छे भाई मिल जाएँ तो मज़बूत हो जाते हैं कंधे पथ हो जाता है सरल
इन सबसे ऊपर होते हैं दोस्त
जिन्हें हम चुनते हैं और वे हमारे दुख चुनते हैं-
Finding love and friendship in same person is a blessing
Mtlb jab mn kre pyar kro jab mn kare gali dedo-
उलझन के इस भंवर में लिप्त हूं मैं निश्चय
समेट छाती उपांग में लगा गले होके तू निर्भय
हो मिलन कि विपणन से बेहतर मेरा लक्ष्य
द्वेषमन से न ओझल हो तू महके जैसे मलय-
Kehti hai duniya
Din kitne Kam hain
Khushiyon se zyada phir
Kyun itne ghum hain
Hum sab kuch paake bhi
Rehte gum-sum hain
Sun ne ko sab hain
par kehte nahi-
Uff
एक तुम और एक तुम्हारा.....
मेरे सामने...
गीले खुले बालों को सुलझाना..
मेरी तो हवा tight हो जाती है yrr
-Tera 5 pe chalta fan-
झुकता वो है जिसमें जान होती है!
वरना अकड़ना तो मुर्दों की पहचान होती है!-
इश्क़ हो रहा है, बताओ क्या किया जाए??
इज़हार किया जाए या इंतजार किया जाए!!— % &-
शुक्र है मुझसे खफा तुम्हारी तस्वीरें नही,
वो आज भी मुझे देख कर मुस्कुरा देंती हैं।।— % &-