अभिषेक शुक्ला विद्रोही   (Abhishek shukla 'Abhi')
178 Followers · 411 Following

Joined 21 May 2018


Joined 21 May 2018

गुनाह न करके भी अपराध बोध हो रहा है।

समाज के तिल्लिस्म मे अक्स पिस रहा है।

-



जब सारे हकीमों ने इनकार कर दिया।

तब हमने भी मौत से प्यार कर लिया।।

-



दुनिया प्रयासों की नही अपितु सफल परिणामों की कद्र करती है।

-



वर्तमान के निर्णय ही भविष्य
का निर्माण करते है।

-



लिख दूँ हकीकत तो सारे अर्थ और आयाम बदल जायेगे,
गूढ़ शब्दों की अविरलता मे भी सारे षड्यन्त्र खुल जायेगे।

-



कामचोर होने की पहली शर्त है कि व्यक्ति अव्वल दर्जे का बेशर्म होना चाहिये।

-



आ गया कोई पढ़ाकू तो किताबें बेच लेता हूँ।
वरना इनके शब्दों मे खुद को समेट लेता हूँ।

-



जुनून है जीत का तो मंजिल भी मिल ही जायेगी।
आज नही तो कल कोशिश भी अपना रंग लायेगी।

-



तुमने दिल तोड़ा है,हम फिर भी वफ़ा करेंगे।
ए-बेवफ़ा तुझको, हम हर पल याद करेंगे।।

-



मैं चलता हुआ वक्त हूँ...समंदर की लहर नही जो लौटकर फिर साहिल पर आऊँगा।
फैसला आपका है...कदर करो या यूं ही जाने दो मुझे पर मैं फिर से मौका न दे पाऊँगा।

-


Fetching अभिषेक शुक्ला विद्रोही Quotes