अर्पित शर्मा   (© अर्पित शर्मा ABVP)
23 Followers · 9 Following

लेखक...
Joined 27 December 2018


लेखक...
Joined 27 December 2018

-



नैपकिन से मुँह पोछकर
रोड पर फेकते हुए वो बोला

मौका मिला तो मैं भी
देश के लिए कुछ करूँगा...

-



कुछ बातें की जाए
कुछ राय मिलाई जाए
आ बैठ जा अर्पित पल दो पल
तुझे चाय पिलाई जाए

-



कभी चख कर देखिये जनाब
बहुत मशहूर है
ये सीतापुर की चॉकलेट...

-



आसमान से गिरी बूँद की कहानी लिख रहा हूँ
मिट्टी से आयी खुशबू की जुबानी लिख रहा हूँ
किसान के चेहरे की मुस्कान लिख रहा हूँ
अपनी कलम से मैं बूँद का पूरा जहान लिख रहा हूँ...

-



परिश्रम
की
सीढ़ियों
का
शिखर

-



बड़ी कड़वाहटे है इस वजह से ऐसा नहीं होता
शक्कर खाता चला जाता हूँ मुँह मीठा नहीं होता

-



स्याही की भी एक अलग दास्तान होती है
कोई गिराता है तो अल्फाज बनाती है
और खुद गिर जाती है तो दाग बनाती है...

-



बैठ लिया करो दो मिनट घर के बुजुर्गो के साथ
हर एक बात Google पर नहीं होती...

-



बनाकर मिट्टी के खिलौने
खेलते थे पीपल की छाँव में...
मेरा बचपन महक रहा है
आज भी मेरे गाँव में...

-


Fetching अर्पित शर्मा Quotes