तुमसे दूर रहकर भी, तू मेरे पास होता है।
पास होकर दूर जाऊं तो, बिछड़ने का एहसास होता है।।-
तुमसे दूर रहकर भी, तू मेरे पास होता है।
पास होकर दूर जाऊं तो, बिछड़ने का एहसास होता है।।-
ईद मुबारक
मैं चाँद अपने छत पर, बुलाऊं क्या,
मेरा चाँद मेरे दिल में है, दिखाऊं क्या।
तुम चाँद देखोगे तब ईद मनाओगे,
मैं तुम सबसे पहले ईद मनाऊं क्या।।-
मैं ये नहीं जानता, क्या रिश्ता होता है।
बस एक अच्छा दोस्त, फ़रिश्ता होता है।।-
ग़मों😔 में रहकर, मुस्कुराना 😊 आ जाता है,
जरूरत पड़ती है, तो कमाना 💴 आ जाता है।
मुश्किल😥में तो साथ👋, छोड़ देती है दुनिया,
खुशियों 😊 में सारा, ज़माना 🌍 आ जाता है।।
-
चाँद-तारों को देखो, तो आसमान अच्छा लगता है,
कुछ पल जो ठहरे, वो मेहमान अच्छा लगता है।
गाँव में हवेली, पसंद नहीं आती थी हमें,
और शहर में, किराये का मकान अच्छा लगता है।।
-
आँखों 👀 में आंसू होते हैं, और दिल से फरियाद आती है,
किसी की कीमत💎समझ में, उसके जाने के बाद आती है।
दिल उदास 😔 रहता है, रात-दिन बस यही सोचकर,
जब कोई चला 🏃 जाता है, तो कितनी याद आती है।।-
मैं खुदा से कोई, मन्नत नहीं मांगता।
मैं माँ मांगता हूँ, ज़न्नत नहीं मांगता।।-
शहर में आकर न जाने, क्या क्या हवा लगी,
जो बीमार थे उनको, कोई न कोई दवा लगी।
हर कोई हैरान था, सिर्फ मेरे बारे में सोचकर,
मैं सलामत हूँ, मुझे तो दोस्तों की दुआ लगी।।-
हर ग़म भूलकर, तुम अपनी ज़िन्दगी खुशहाल रखना,
मैं तुम्हारी दुआओं से ठीक हूँ, तुम अपना ख्याल रखना।।-