मेरे व्यक्तित्व और
मेरे व्यवहार को,
कभी मत मिलाना...
क्यूंकि...
मेरा व्यक्तित्व मैं हूं,
और मेरा व्यवहार
आप पर निर्भर करता है...!!-
12 MAR 2019 AT 23:01
10 JUL 2020 AT 15:55
औरत के माथे में लगें बिंदी भी
अपनी मर्यादा नही भूलती
औऱ ये समाज उन्हें
मर्यादा में रहना सिखाती हैं-
22 JUL 2020 AT 13:18
ख्वाहिशों की क़लम से बस इतना ही लिख पायी
तुम मेरे हो न सकें और मैं तुम्हारी हो न पायी-
11 JAN 2020 AT 7:58
Sometimes you've to
Pull Yourself
Tell Yourself
Carry Yourself
Just to make sure
that "Self" is it lost from "You"-
12 JUL 2020 AT 17:05
क्या इनकी मजबूरियां हैं ऐसे सोने में
या हम मजबूर कर रहे इनको ऐसे होने में-
8 SEP 2020 AT 10:48
माँ अलग अलग हो सकती हैं
पर सभी माँ,ओ का दर्द अपने
बच्चों के लिए एक जैसा ही होता हैं-
6 JUL 2020 AT 13:33
अपने ज़िन्दगी को उस
मुक़ाम तक लेके जाना है
जहाँ लोग जाने के बाद बोलते हैं
अब बस जिया नही जाएगा ज़िन्दगी-
19 FEB 2021 AT 19:33
मैं श्वेता को जानता जरूर हूँ लेकिन सीरियसली
मैं वो वाला 'पंडित' नहीं हूं।
-