QUOTES ON #SHRINGAR

#shringar quotes

Trending | Latest
23 JUL 2019 AT 0:12

//Waiting//

She sits
beside The
mirror, the lake
And places a bindi,
A glowing full moon
Between her thick
black brows,

(Full poem in the caption)

-



सोलह श्रृंगार की मुझे आवश्कता ही नहीं,

बस उसका दिया झुमका डाल कर,

अपने कानों विच मैं सबसे चोखी लगनी हूँ !!

-


28 MAY 2020 AT 9:59

तेरे दीदार से ही चेहरे पे यह नूर है।
तेरे प्यार बिन कहां पूरा मेरा साजो श्रृंगार है।

-



खबर जो,
उसके आने की,
मैं पाऊं !

ले कर,
श्रृंगारदानी मैं,
अपनी !

ख़ुद के,
श्रृंगार में ही,
लग जाऊं !

सजाऊँ मैं,
खुद को इतना,
उसके लिए !

कि उसे,
उसकी दुल्हन सी,
नजर आऊँ !!

-



रात,
विवाह के,
जब मैं दुल्हन बनूँगी !

साथ,
गहनों के,
श्रृंगार भी फीका पड़ेगा !

देख,
कर आपको,
सामने ठाकुर साहब !

जब ये,
मेरा चेहरा,
फूलों सा खिलेगा !!

-


13 MAY 2020 AT 14:30

निर्झर बहते नैन मेरे
प्रेम के ये श्रृंगार है।
अब के बरस सावन–भादों
मेरे नैनों के नाम है।

-



ये चूड़ा,
औऱ ये पाज़ेब,
लाल मेहंदी,
औऱ ये जोड़ा लाल,


बिन तुम्हारे पिया जी,
ये सोलह श्रृंगार भी,
है फ़ीके यार !!

-



आँखे मध्यम कत्थई कत्थई, चेहरा चंद्रकमल सा है,
चलता फिरता वो धरती पर, ज़िंदा ताजमहल सा है.

पूरा गीत अनुशीर्षक में पढ़िए 🙏😍

-


12 DEC 2021 AT 11:00

यहां हम सब कुछ
हार कर बैठें है ,
उनके झुमके और एक
काली बिंदी की अदा पर ..।।

-


9 MAY 2021 AT 21:00

🥀सीमाएं जहां स्वयं ही
असीमित हो उठती हैं
चिर-प्यास मंत्र है जीवन
संतोष-भ्रम ये कहती हैं

उन लोचन की वो उलझन
जब प्रेम-प्रथम वो मिलते
रस-पान दृगों से करते
शृंगार-सिद्ध यूं कहते🥀

अनुशीर्षक...

-