QUOTES ON #SHOBHASRISHTI

#shobhasrishti quotes

Trending | Latest
29 JUL 2021 AT 9:08

न मेरी भक्ति मीरा सी है,
न ही राधा सी तपस्या की है।
मुझे तो तुम अपना अर्जुन और
सुदामा ही मान लेना।
जब जब भी मैं तुम्हे पुकारु मोहन💖
केवल एक मित्र की भाँति आकर,
अपने मित्र के हालचाल जान लेना।

-


8 FEB 2022 AT 18:07

तू चिंता मत कर मेरी जान
हम दोस्ती बड़ी शिद्दत से निभाएंगे
और सुन तेरी शादी की मंडप से
तेरे दूल्हे को भगा ले जाऐंगे 😃— % &

-


31 AUG 2021 AT 22:19

सब कुछ बदल जाता हैं!!
सिवाय एहसास के,,
रास्ते बदल जाते हैं,
हालात के साथ!!
प्रेम नहीं बदलता!!

-



पता है कई लोगो को बीती हुई चीज़े याद है
तभी तो उनमें आपस मे विवाद है।

-


18 AUG 2021 AT 20:09

दिल करता है मैं भी गुलज़ार बनूँ
और बड़ी सिद्दत से लिखूँ तुम्हारी
बेवफाई की दास्ताँ 💔

-


26 OCT 2021 AT 12:40

किसी को तोहफ़े में प्यार,,
और ijjat देकर देखना!!
उसकी मुस्कान और तुम्हारा सूकून,,
किसी कीमत से तौला नहीं जा सकता!!

-


25 SEP 2021 AT 12:46

प्यारी दी से साहिबा तक 💕

-


1 SEP 2021 AT 23:51


चाहे कितना दूर सफर है,
परिस्थितियाँ चाहे उगलती जहर है।
मेरे चट्टानी इरादों के आगे ये सब बेअसर है।
पैर जमीं पर ही टिके रहेंगे हमेशा,
हाँ... पर मेरी उस खुले आसमानं पर नजर है।

-


6 JAN 2022 AT 13:42

**************************
यह वक्त ही तो खास है जो आज हमारे पास है।
हर वक्त वक्त की रवानी है,हर वक्त कोई कहानी है।
कभी खामोशी की परछाई है,कभी बेबाक इसकी जुबानी है।

-



जिनकी लेखन विद्या उनकी दृष्टि है
, कहलाती है वह शोभा शर्मा है रचना उनकी शोभा सॄष्टि है

-