न मेरी भक्ति मीरा सी है,
न ही राधा सी तपस्या की है।
मुझे तो तुम अपना अर्जुन और
सुदामा ही मान लेना।
जब जब भी मैं तुम्हे पुकारु मोहन💖
केवल एक मित्र की भाँति आकर,
अपने मित्र के हालचाल जान लेना।-
तू चिंता मत कर मेरी जान
हम दोस्ती बड़ी शिद्दत से निभाएंगे
और सुन तेरी शादी की मंडप से
तेरे दूल्हे को भगा ले जाऐंगे 😃— % &-
सब कुछ बदल जाता हैं!!
सिवाय एहसास के,,
रास्ते बदल जाते हैं,
हालात के साथ!!
प्रेम नहीं बदलता!!-
पता है कई लोगो को बीती हुई चीज़े याद है
तभी तो उनमें आपस मे विवाद है।-
दिल करता है मैं भी गुलज़ार बनूँ
और बड़ी सिद्दत से लिखूँ तुम्हारी
बेवफाई की दास्ताँ 💔-
किसी को तोहफ़े में प्यार,,
और ijjat देकर देखना!!
उसकी मुस्कान और तुम्हारा सूकून,,
किसी कीमत से तौला नहीं जा सकता!!-
चाहे कितना दूर सफर है,
परिस्थितियाँ चाहे उगलती जहर है।
मेरे चट्टानी इरादों के आगे ये सब बेअसर है।
पैर जमीं पर ही टिके रहेंगे हमेशा,
हाँ... पर मेरी उस खुले आसमानं पर नजर है।
-
**************************
यह वक्त ही तो खास है जो आज हमारे पास है।
हर वक्त वक्त की रवानी है,हर वक्त कोई कहानी है।
कभी खामोशी की परछाई है,कभी बेबाक इसकी जुबानी है।-
जिनकी लेखन विद्या उनकी दृष्टि है
, कहलाती है वह शोभा शर्मा है रचना उनकी शोभा सॄष्टि है
-