my passion   (Shobha srishti✍️)
417 Followers · 250 Following

read more
Joined 1 May 2021


read more
Joined 1 May 2021
17 JUL AT 20:15

सफर में मिलने वाले अनुभवों से सीखना होगा।

-


27 MAY AT 7:03

लम्बे सफर में बोरियत को दरकिनार रखना आवश्यक है।

-


11 MAY AT 9:09

वेफिक्री से फिक्रमंद तक

-


4 MAY AT 19:18

जिंदगी की लालिमा को भरकर आँखो में कसकर
सपनों की बस्ती में फिर ठहरने को जी चाहता है।
उधेड़बुन के धागे में कब तक ऐसे ही उलझते रहेंगे
कुछ पल अपने लिए सुलझने को जी चाहता है।

-


21 APR AT 13:53

कुछ पल अपने हिस्से भी आना जरूरी है।
ताकि खोज सके अपने में नवीन संभावनाए

-


17 APR AT 11:55

जिंदगी बही जा रही है वक्त की रेत लिए
न जाने कब साहिल से मुलाकात हो।
बिखरने लगी है अब वजूद की कश्ती
न जाने कब सुधरे हुए बेरहम हालात हो

-


16 APR AT 13:28

परेशानियो का बोझ चाहे कम न हो मुस्कुराने से
मगर चेहरे की रौनक भी कहाँ कम हुई है मुस्कुराने से
माना थकावट होती है जब साझा करने वाला साथ न हो
कुछ पलों को ही सही विस्मृत होती है उलझनो की कतार
जब किसी चेहरे पर मुस्कुराहट की धीमी सी आहट होती है।

-


10 APR AT 21:55

कि सब कुछ सभी जगह मन का नही होता

-


29 MAR AT 13:03

कहते है प्रेम अंधा होता है,,,,
लेकिन साथ ही सम्मान का
भूखा भी

-


3 MAR AT 22:41

क्यो रखूँ मैं रंज कि जो माँगा वह कभी मुझे मिला नही।
शायद निहित नही हित उसमे यह सोचकर गिला नही।।

-


Fetching my passion Quotes