सारी मन्नतें पूरी होती हैं उनकी,
जिनके मंज़िल महादेव हों.....
💓🔱
-
सरलता से प्रसन्न होते हैं
सरल पर प्रसन्न होते हैं
ऐसे भोले बाबा है मेरे
जल बिल्व से प्रसन्न होते हैं-
कैलाश की थी वो स्वामिनी
शिव की थी वो अर्धांगिनी
शिव के गौरव के लिए
सती हो रही अब दूर है...-
तुमने जो मांगा है
वो तुम्हे शिव निश्चित ही देंगे
और अगर उन्होने तुम्हारा मांगा हुआ नही दिया
तो वो ज़रूर देंगे जो तुम्हारे लिये बेहतर होगा
सच शांत एकांत सत्यं शिवं सुन्दरम शंकर-
मेरा नाम आपके ही नाम पे है महादेव हैं,,
बस मुझे आप यू ही सँभालॆ रखियेगा....
मेरा सबकुछ आपके चरणॊ में अर्पण है,
बस आप अपना साथ यू ही बनाये रखियेगा....-
विषधारी..गंगा जटाधारी...सबके कल्याणकारी..
भव बंधन से छुड़ाने वाले मेरे भोले भंडारी!!-
। महाकाल ।
लाख ढूंढा हर जगह हर किसी में
न मिला मुझे तेरे जैसा सूरत कहीं
न मिला मुझे तेरे जैसा रंग कहीं
न मिला मुझे तेरे जैसा साथी कहीं
जाना मैंने तुम जहां तो मैं हूं वहीं ।🚩-