QUOTES ON #SHIVOHOLIC

#shivoholic quotes

Trending | Latest
29 JUL 2021 AT 19:07

सारी मन्नतें पूरी होती हैं उनकी,
जिनके मंज़िल महादेव हों.....
💓🔱






-


24 MAY 2021 AT 22:22

Mahadev

चाहत बढ़ती जा रही है ।
हम इश्क तुमसे कर बैठे हैं ।।।

-


12 DEC 2022 AT 6:39

सरलता से प्रसन्न होते हैं
सरल पर प्रसन्न होते हैं
ऐसे भोले बाबा है मेरे
जल बिल्व से प्रसन्न होते हैं

-


16 FEB 2021 AT 0:46

कैलाश की थी वो स्वामिनी
शिव की थी वो अर्धांगिनी
शिव के गौरव के लिए
सती हो रही अब दूर है...

-


14 JAN 2019 AT 15:41

Suddenly I felt their is a hand which hold my hand and promised to never leave.... #exist!!!!!


Yes!!! Only #LOARD SHIVA....

-



तुमने जो मांगा है
वो तुम्हे शिव निश्चित ही देंगे
और अगर उन्होने तुम्हारा मांगा हुआ नही दिया
तो वो ज़रूर देंगे जो तुम्हारे लिये बेहतर होगा

सच शांत एकांत सत्यं शिवं सुन्दरम शंकर

-


4 JAN 2021 AT 17:57

तू उसके आगे झुंक,
वो तेरे आगे पूरी दुनिया झुंका देगा।

💕Bhole💕

-


4 MAR 2019 AT 10:32

मेरा नाम आपके ही नाम पे है महादेव हैं,,
बस मुझे आप यू ही सँभालॆ रखियेगा....
मेरा सबकुछ आपके चरणॊ में अर्पण है,
बस आप अपना साथ यू ही बनाये रखियेगा....

-


10 OCT 2022 AT 9:29

विषधारी..गंगा जटाधारी...सबके कल्याणकारी..
भव बंधन से छुड़ाने वाले मेरे भोले भंडारी!!

-


17 JAN 2021 AT 16:26

। महाकाल ।

लाख ढूंढा हर जगह हर किसी में
न मिला मुझे तेरे जैसा सूरत कहीं
न मिला मुझे तेरे जैसा रंग कहीं
न मिला मुझे तेरे जैसा साथी कहीं
जाना मैंने तुम जहां तो मैं हूं वहीं ।🚩

-