जीवन मे खुशी चहिये
तो लोगो से नही मेरे महादेव से मांगो_🥀🥀
-
सब कुछ खो कर भी अगर तुम नही गिरे
तो समझ लेना शिव ने तुम्हे थाम रखा है-
वो हीरो के हार की बात करेंगे
तुम रुद्राक्ष की माला मे अड़े रहना-
मै ठहरा छात्र विद्या मंदिर का
तुम कान्वेंट स्कूल की क्वीन प्रिये
एवेन्जेर्स तुम्हारे हीरो
और मै महाराणा प्रताप का फैन प्रिये-
जिस छण सांस आप मे है
उस छण शिव आप मे है
जिस छण सांस आप मे नही
उस छण आप शिव मे है
-
I love you is just a word
"मेरे साथ सत्यनारायण की पूजा मे बैठोगी" इज इमोशन-
तुमने जो मांगा है
वो तुम्हे शिव निश्चित ही देंगे
और अगर उन्होने तुम्हारा मांगा हुआ नही दिया
तो वो ज़रूर देंगे जो तुम्हारे लिये बेहतर होगा
सच शांत एकांत सत्यं शिवं सुन्दरम शंकर-
अभी तो मै आबाद हुआ हूं
कानो मे झुम्का पहन कर फ़िर से बर्बाद करोगी क्या ?
अभी तो मै प्रयागराज हुआ हूं
फ़िर से मुझे इलाहाबाद करोगी क्या ?-
Ufff ye computer jaisa dimag
Bar bar tumhe dekh kr hang ho jata hai-